राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

JEE MAIN 2023: पहले दिन राजस्थान में 96 फीसदी रहा अटेंडेंस, स्टूडेंट्स बोले- फिजिक्स, केमिस्ट्री आसान, मैथ्स कठिन - Rajasthan Hindi news

जेईई मेन 2023 के पहले दिन राजस्थान के 15 शहरों में परीक्षा हुई. पहले दिन करीब 96 फीसदी परीक्षार्थी (JEE MAIN 2023 First day) परीक्षा में शामिल हुए.

JEE MAIN 2023
JEE MAIN 2023

By

Published : Apr 6, 2023, 7:13 PM IST

कोटा.नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से आयोजित की जा रही देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेईई मेन 2023) की शुरुआत गुरुवार से हुई. कोटा समेत राजस्थान के 15 शहरों में भी परीक्षा हुई है. राजस्थान में सुबह और शाम दोनों पारियों में 10300 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड थे. इनमें से 96 फीसदी यानी 9861 अभ्यर्थी परीक्षा देने के लिए पहुंचे.

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के राजस्थान जोनल कोऑर्डिनेटर डॉ प्रदीप सिंह गौड़ ने बताया कि अजमेर, अलवर, बीकानेर, चितौड़गढ़, दौसा, जयपुर, जोधपुर, कोटा, सीकर, उदयपुर, आबूरोड, भीलवाड़ा, झुंझुनू, हनुमानगढ़ व श्रीगंगानगर शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. प्रथम पारी में 5151 बच्चें पंजीकृत थे, जिनमें से 4918 उपस्थित रहे. इसी तरह दूसरी पारी में 5149 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 4943 अभ्यर्थी उपस्थित रहे. डॉ. गौड़ ने परीक्षा पूरी तरह से शांतिपूर्ण होने का दावा किया है.

पढ़ें. JEE MAIN 2023: पेपर के स्टैंडर्ड एवं कटऑफ के घटने बढ़ने के कयास तेज, एक्सपर्ट बोले- स्टूडेंट्स न हों चिंतित

सीसीटीवी कैमरे से ऑनलाइन मॉनिटरिंग :डॉ प्रदीप सिंह गौड़ ने बताया कि सभी केन्द्रों पर परीक्षा सुचारू रूप से सम्पन्न हुई. हर परीक्षा केन्द्र पर सीसीटीवी कैमरे इंस्टॉल किए गए हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के डायरेक्टर जनरल डॉ विनीत जोशी व सीनियर डायरेक्टर डॉ साधना पाराशर ऑनलाइन निगरानी रख रहे हैं. हर परीक्षा केन्द्र पर ऑब्जर्वर व डिप्टी ऑब्जर्वर लगाए गए हैं. इनमें डिप्टी ऑब्जर्वर पूर्व सैन्यकर्मी हैं. परीक्षा केंद्र पर मेटल डिटेक्टर से स्कैनिंग की गई व सभी केंद्रों पर पुलिस कर्मी मौजूद रहे.

पहले दिन फिजिक्स व केमिस्ट्री आसान, मैथमेटिक्स कठिन :कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि अप्रैल-सेशन के पहले-दिन के प्रश्न-पत्रों का स्तर जनवरी-सेशन में आयोजित प्रश्न-पत्रों जैसा ही रहा. फिजिक्स व केमिस्ट्री आसान रहे, जबकि मैथमेटिक्स कठिन व लंबा था. कॉलम मैचिंग व असर्शन-रीजन के प्रश्न भी पूछे गए. अधिकतर प्रश्न फैक्ट व फार्मूला बेस्ड आए थे. देव शर्मा ने बताया कि पूर्व घोषित पैटर्न के आधार पर 90 प्रश्न पूछे गए. फिजिक्स, केमिस्ट्री व मैथमेटिक्स में 30 प्रश्न थे, जिनमें 20 प्रश्न वस्तुनिष्ठ व 10 प्रश्न न्यूमैरिक रिस्पांस के थे. न्यूमैरिक रिस्पांस के 10 प्रश्नों में से कोई 5 प्रश्न हल करने थे.

पढ़ें. JEE MAIN 2023: परीक्षा में अंतिम समय कैसे करें तैयारी, एक्सपर्ट ने दिए ये टिप्स

पेपर एनालिसिस
फिजिक्स:मॉर्निंग-शिफ्ट के प्रश्न-पत्र में मैकेनिक, इलेक्ट्रोडायनामिक्स व मॉडर्न फिजिक्स से काफी प्रश्न पूछे गए. मैकेनिक्स में ग्रेविटेशन, सर्कुलर-मोशन, प्रोजेक्टाइल-मोशन से, इलेक्ट्रोडायनामिक्स में कैपेसिटर व मैग्नेटिक इफेक्ट ऑफ करंट और मॉडर्न-फिजिक्स में एटॉमिक-स्ट्रक्चर, फोटोइलेक्ट्रिक-इफेक्ट के अलावा कम्युनिकेशन-सिस्टम से भी प्रश्न पूछे गए.

केमिस्ट्री:ऑर्गेनिक केमिस्ट्री मेंनेम रिएक्शन, इन ऑर्गेनिक केमिस्ट्री में पॉलीमर्स, फिजिकल केमिस्ट्री में सॉल्यूशन से संबंधित प्रश्न पूछे गए. ऑर्गेनिक-केमिस्ट्री में नेम रिएक्शन्स से संबंधित कॉलम मैचिंग टाइप का प्रश्न पूछा गया. इस प्रश्न में गाटर मेन काच, हेल वोल्हार्ड जेलिंस्की व इटार्ड-रिएक्शन पूछी गई. इन ऑर्गेनिक केमिस्ट्री में पॉलीमर्स, केमिस्ट्री इन एवरीडे लाइफ व सरफेस-केमिस्ट्री से थोड़े कठिन प्रश्न पूछे गए. फिजिकल केमिस्ट्री में सॉल्यूशंस व केमिकल काइनेटिक्स से प्रश्न पूछे गए.

मैथमेटिक्स :अलजेब्रा, कैलकुलस, कोऑर्डिनेट-ज्योमेट्री व वेक्टर-3डी सभी भागों से प्रश्न आएं हैं. इसमें कंपलेक्स नंबर, क्वाड्रेटिक-इक्वेशन, प्रोग्रेशंस से सामान्य प्रश्न पूछे गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details