कोटा.देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेईई मेन 2023) के परिणाम का इंतजार 11.5 लाख अभ्यर्थी कर रहे हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से प्रोविजन आंसर की जारी किए हुए 3 दिन हो गए हैं. अब अभ्यर्थियों को उनका स्कोर कार्ड जारी होने का इंतजार है, जिससे उन्हें जेईई एडवांस्ड की पात्रता मिल जाएगी. जनवरी सेशन के स्कोर कार्ड में 20 स्टूडेंट 100 परसेंटाइल लेकर आए थे, जिनमें एक भी छात्रा शामिल नहीं थी. अब अप्रैल अटेम्प्ट में एक्सपर्ट को उम्मीद है कि छात्राएं 100 परसेंटाइल की लिस्ट में जगह बना सकती हैं.
एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा के अनुसार जेईई मेन के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ था कि किसी एक अटेम्प्ट में कोई भी छात्रा 100 परसेंटाइल के ग्रुप में शामिल नहीं हो पाई हो. एक्सपर्ट शर्मा का मानना हैं कि साल 2019 से लगातार हर अटेम्प्ट में छात्राएं 100 परसेंटाइल ला रही हैं. जनवरी अटेम्प्ट में फीमेल टॉपर स्टूडेंट मीसला प्रणती श्रेजा के 99.997259 परसेंटाइल थे.