कोटा.इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE MAIN 2023) 24 से 31 जनवरी के बीच आयोजित होगी. इसके लिए एनटीए जल्द ही एग्जामिनेशन सिटीज की घोषणा करने वाला है. विद्यार्थियों के पास अब एग्जाम की तैयारी के लिए 15 दिन बचे हैं. वहीं विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन 12 जनवरी तक कर सकते हैं. परीक्षा के लिए करीब 7 लाख से ज्यादा विद्यार्थी आवेदन कर चुके हैं. ऐसे में संख्या 8 लाख के आसपास पहुंच सकती है.
इन विद्यार्थियों के पास परीक्षा की तैयारी के लिए 15 दिन शेष है. जिसमें वह अपना सर्वश्रेष्ठ देकर जेईई मेन से एडवांस्ड के लिए क्वालीफाई कर सकते हैं, या फिर जेईई मेन में भी अच्छी रैंक ला सकते हैं. इसके जरिए वे एनआईटी, ट्रिपलआईटी और जीएफटीआई में प्रवेश ले सकते हैं. हालांकि आंकड़े कुछ और ही कहते हैं. इस परीक्षा में शामिल होने वाले लाखों विद्यार्थी ऐसे होते हैं, जो 300 में से 80 अंक भी प्राप्त नहीं कर पाते हैं. यहां नम्बर या परसेंटेज नहीं, परसेंटाइल मायने रखती है. एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने विद्यार्थियों को अंतिम समय पर पढ़ाई करने के टिप्स दिए (Expert tips for JEE Main 2023) हैं, ताकि स्टूडेंट्स की जेईई मेन में बेहतर रैंक बन सके.
पढ़ें:JEE MAIN 2023: ऑनलाइन आवेदन शुरू, यह रहेगा प्रोसेस... यह बरतें सावधानियां
नया कुछ नहीं पढ़े: स्टूडेंट्स अंतिम 15 दिनों में केवल रिवीजन पर फोकस करें. किसी भी बुक या नोट्स से नया नहीं पढ़े. शर्मा का मानना है कि स्टूडेंट के पॉइंट ऑफ व्यू से यह सबसे महत्वपूर्ण है कि अब केवल इस बात पर ध्यान नहीं दिया जाए कि आपको क्या आता है. इसे भूल जाएं कि क्या नहीं आता है. सभी सब्जेक्ट में जो आता है, उसका ही अच्छे से रिवीजन करें.
प्रीवियस ईयर के पेपर करें सॉल्व:स्टूडेंट्स नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की वेबसाइट से प्रीवियस ईयर के जेईई मेन के प्रश्न पत्रों को डाउनलोड कर उन्हें सॉल्व कर सकते हैं, ताकि किस तरह के प्रश्न आते हैं, इनकी उन्हें जानकारी मिल जाएगी. पहली बार परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को पेपर का पैटर्न भी पता चलेगा. प्रीवियस ईयर के प्रश्नपत्र सॉल्व करने से कॉन्फिडेंस बढ़ जाएगा. इससे पेपर में काफी मदद मिलती है.