राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

JEE MAIN 2023: परीक्षा में अंतिम समय कैसे करें तैयारी, एक्सपर्ट ने दिए ये टिप्स - Tips for exam of JEE Main

JEE MAIN 2023 परीक्षा 24 से 31 जनवरी के बीच आयोजित की जाएगी. विद्यार्थियों के पास इसकी तैयारी के लिए अब 15 दिन का समय बचा है. ऐसे में परीक्षा की तैयारी किस तरह से की जाए, इसे लेकर एजुकेशन एक्सपर्ट ने अपनी राय दी (Tips for exam of JEE Main) है. इस रिपोर्ट में जानें, क्या हैं वे टिप्स...

JEE MAIN 2023: Expert tips for JEE Main 2023 for students
JEE MAIN 2023: परीक्षा में अंतिम समय कैसे करें तैयारी, एक्सपर्ट ने दिए ये टिप्स

By

Published : Jan 7, 2023, 8:13 PM IST

Updated : Jan 7, 2023, 10:05 PM IST

जेईई मेन परीक्षार्थियों के लिए एक्सपर्ट टिप्स...

कोटा.इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE MAIN 2023) 24 से 31 जनवरी के बीच आयोजित होगी. इसके लिए एनटीए जल्द ही एग्जामिनेशन सिटीज की घोषणा करने वाला है. विद्यार्थियों के पास अब एग्जाम की तैयारी के लिए 15 दिन बचे हैं. वहीं विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन 12 जनवरी तक कर सकते हैं. परीक्षा के लिए करीब 7 लाख से ज्यादा विद्यार्थी आवेदन कर चुके हैं. ऐसे में संख्या 8 लाख के आसपास पहुंच सकती है.

इन विद्यार्थियों के पास परीक्षा की तैयारी के लिए 15 दिन शेष है. जिसमें वह अपना सर्वश्रेष्ठ देकर जेईई मेन से एडवांस्ड के लिए क्वालीफाई कर सकते हैं, या फिर जेईई मेन में भी अच्छी रैंक ला सकते हैं. इसके जरिए वे एनआईटी, ट्रिपलआईटी और जीएफटीआई में प्रवेश ले सकते हैं. हालांकि आंकड़े कुछ और ही कहते हैं. इस परीक्षा में शामिल होने वाले लाखों विद्यार्थी ऐसे होते हैं, जो 300 में से 80 अंक भी प्राप्त नहीं कर पाते हैं. यहां नम्बर या परसेंटेज नहीं, परसेंटाइल मायने रखती है. एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने विद्यार्थियों को अंतिम समय पर पढ़ाई करने के टिप्स दिए (Expert tips for JEE Main 2023) हैं, ताकि स्टूडेंट्स की जेईई मेन में बेहतर रैंक बन सके.

पढ़ें:JEE MAIN 2023: ऑनलाइन आवेदन शुरू, यह रहेगा प्रोसेस... यह बरतें सावधानियां

नया कुछ नहीं पढ़े: स्टूडेंट्स अंतिम 15 दिनों में केवल रिवीजन पर फोकस करें. किसी भी बुक या नोट्स से नया नहीं पढ़े. शर्मा का मानना है कि स्टूडेंट के पॉइंट ऑफ व्यू से यह सबसे महत्वपूर्ण है कि अब केवल इस बात पर ध्यान नहीं दिया जाए कि आपको क्या आता है. इसे भूल जाएं कि क्या नहीं आता है. सभी सब्जेक्ट में जो आता है, उसका ही अच्छे से रिवीजन करें.

प्रीवियस ईयर के पेपर करें सॉल्व:स्टूडेंट्स नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की वेबसाइट से प्रीवियस ईयर के जेईई मेन के प्रश्न पत्रों को डाउनलोड कर उन्हें सॉल्व कर सकते हैं, ताकि किस तरह के प्रश्न आते हैं, इनकी उन्हें जानकारी मिल जाएगी. पहली बार परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को पेपर का पैटर्न भी पता चलेगा. प्रीवियस ईयर के प्रश्नपत्र सॉल्व करने से कॉन्फिडेंस बढ़ जाएगा. इससे पेपर में काफी मदद मिलती है.

पढ़ें:JEE MAIN 2023 परीक्षा 24 जनवरी से, 13 भाषाओं में होगी

ऑनलाइन टेस्ट दें, प्रोटोकॉल समझे: स्टूडेंट्स अंतिम समय पर कई सारे वेबसाइट पर जाकर जेईईमेन के हूबहू ऑनलाइन टेस्ट दे सकते हैं. उन्हें पेपर का पूरा प्रोटोकोल समझ में आ जाएगा. जिसमें कलर कोडिंग, क्वेश्चंस और सब्जेक्ट स्विचिंग समझ सकें. इसमें स्टूडेंट यह भी ध्यान रखे कि प्रश्न को रिव्यू करने के लिए क्या करना होता है. सबमिट किस तरह से किया जाता है.

अटके नहीं, आगे बढ़ें: एक्सपर्ट का मानना है कि विद्यार्थी कई प्रश्नों पर लंबे समय तक अटके रहते हैं, उन्हें समय सीमा का ध्यान नहीं रहता. इसके चलते उनके प्रश्न ऑनलाइन एग्जाम में छूट जाते हैं. ऐसे में किसी भी प्रश्न पर ज्यादा समय लगे, तो उसे छोड़कर दूसरे प्रश्न पर चले जाएं. प्रश्न से भावनात्मक संबंध नहीं रखें.

पढ़ें:JEE ADVANCED 2023: 4 जून को आयोजित होगी परीक्षा, 30 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन, 18 जून को रिजल्ट

ऐसा होगा प्रश्नपत्र का पैटर्न: स्टूडेंट्स यह भी समझें कि प्रश्न पत्र किस तरह का आएगा. इसमें 90 प्रश्न आएंगे, जिसमें से 30-30 प्रश्न फिजिक्स, केमेस्ट्री व मैथमेटिक्स के होंगे. इसके अलावा 20 प्रश्न सभी सब्जेक्ट में पार्ट में होंगे. इसी तरह से बी पार्ट में 10 प्रश्न होंगे. जिनमें पांच करने हैं, पूरा प्रोटोकॉल समझें. इसके अलावा माइनस मार्किंग के बारे में भी समझें.

12वीं में पढ़ रहे स्टूडेंट्स अपने टॉपिक्स पर ज्यादा ध्यान दें: ऐसे विद्यार्थी जो जेईई मेन की परीक्षा बारहवीं कक्षा के साथ दे रहे हैं. उन्हें जेईई मेन के बाद 12वीं बोर्ड के एग्जाम में बैठना है. ऐसे में वे 11वीं के उन टॉपिक्स जिनमें उन्हें कमजोरी लगती है, उन्हें अभी नहीं पढ़े. केवल 12वीं के टॉपिक्स पर ही ध्यान दें, ताकि उनका बोर्ड का रिजल्ट भी अच्छा हो.

Last Updated : Jan 7, 2023, 10:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details