राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

JEE Main 2023: कुछ भागते तो कुछ नियमों की अवहेलना करते पहुंचे परीक्षा केंद्र - examinees seen defying the rules

JEE MAIN 2023 की परीक्षा आज से शुरू हो गई. कोटा शहर के चार केंद्रों पर भी परीक्षा हो रही है. जिनमें करीब एक पारी में 1500 से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल हुए. वहीं, मंगलवार को परीक्षा देने पहुंचे विद्यार्थी एडमिट कार्ड के निर्देशों को ठीक से पढ़कर नहीं पहुंचे थे और ज्यादातर ड्रेस कोड का उल्लंघन करते नजर आए.

examinees seen defying the rules
examinees seen defying the rules

By

Published : Jan 24, 2023, 10:44 AM IST

ड्रेस कोड का उल्लंघन करते नजर आए परीक्षार्थी

कोटा.नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE MAIN 2023) आज से शुरू हो गई. कोटा शहर के चार परीक्षा केंद्रों पर परीक्षाएं हो रही हैं. जिनमें करीब एक पारी में 1500 से अधिक विद्यार्थी शामिल हुए हैं. परीक्षा सुबह की पारी में 9 से 12 तक चलेगी. इसी तरह दोपहर में 3 बजे से 6 बजे तक होगी. जिसके लिए प्रवेश आधे घंटे पहले ही परीक्षा केंद्रों पर बंद कर दिया गया. हालांकि, परीक्षा देने पहुंचे विद्यार्थी एडमिट कार्ड के निर्देशों को ठीक से पढ़कर नहीं पहुंचे थे. ऐसे में ज्यादातर विद्यार्थी ड्रेस कोड का उल्लंघन करते नजर आए.

कई विद्यार्थी गले में ताबीज और चैन पहनकर पहुंचे थे, जिसे खुलवा दिया गया तो कुछ जैकेट में पहुंचे थे, जिन्हें प्रवेश से रोक दिया गया. आखिरकार जैकेट खोलने के बाद सभी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी गई. वहीं, परीक्षा केंद्रों पर देर से पहुंचे विद्यार्थियों को राहत दी गई और उन्हें भी प्रवेश दिलाया गया है. इस दौरान कुछ विद्यार्थी ऐसे भी नजर आए, जिन्हें परीक्षा की तारीख और शहर तो आवंटित हो गए थे. लेकिन उनका प्रवेश पत्र ही जारी नहीं हुआ था. ऐसे परीक्षार्थियों के साथ उनके अभिभावक भी केंद्रों पर परेशान होते दिखे.

इसे भी पढ़ें- JEE MAIN 2023: परीक्षा में अंतिम समय कैसे करें तैयारी, एक्सपर्ट ने दिए ये टिप्स

इस बीच कोलकाता निवासी नरेश भगत ने बताया कि उनके बेटे श्लोक और बेटी सोनल दोनों को परीक्षा की तारीख और शहर आवंटित हो गए थे. श्लोक को 24 जनवरी को एग्जाम देना था, लेकिन उसका प्रवेश पत्र ही जारी नहीं हुआ. ऐसे में वह परीक्षा केंद्र में दाखिल नहीं हो सका. दूसरी ओर बेटी सोनल की परीक्षा 25 जनवरी को है. सभी विद्यार्थियों के हॉल टिकट जारी हो गए हैं, लेकिन उसका हॉल टिकट अभी भी पेंडिंग बता रहा है. नरेश ने आगे बताया कि दोनों बच्चे काफी परेशान हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के कॉल सेंटर पर भी फोन नहीं लग रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details