कोटा.नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE MAIN 2023) आज से शुरू हो गई. कोटा शहर के चार परीक्षा केंद्रों पर परीक्षाएं हो रही हैं. जिनमें करीब एक पारी में 1500 से अधिक विद्यार्थी शामिल हुए हैं. परीक्षा सुबह की पारी में 9 से 12 तक चलेगी. इसी तरह दोपहर में 3 बजे से 6 बजे तक होगी. जिसके लिए प्रवेश आधे घंटे पहले ही परीक्षा केंद्रों पर बंद कर दिया गया. हालांकि, परीक्षा देने पहुंचे विद्यार्थी एडमिट कार्ड के निर्देशों को ठीक से पढ़कर नहीं पहुंचे थे. ऐसे में ज्यादातर विद्यार्थी ड्रेस कोड का उल्लंघन करते नजर आए.
कई विद्यार्थी गले में ताबीज और चैन पहनकर पहुंचे थे, जिसे खुलवा दिया गया तो कुछ जैकेट में पहुंचे थे, जिन्हें प्रवेश से रोक दिया गया. आखिरकार जैकेट खोलने के बाद सभी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी गई. वहीं, परीक्षा केंद्रों पर देर से पहुंचे विद्यार्थियों को राहत दी गई और उन्हें भी प्रवेश दिलाया गया है. इस दौरान कुछ विद्यार्थी ऐसे भी नजर आए, जिन्हें परीक्षा की तारीख और शहर तो आवंटित हो गए थे. लेकिन उनका प्रवेश पत्र ही जारी नहीं हुआ था. ऐसे परीक्षार्थियों के साथ उनके अभिभावक भी केंद्रों पर परेशान होते दिखे.