राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

JEE MAIN 2023: बिहार बोर्ड से टकराई परीक्षा, दूसरे बोर्ड के प्रेक्टिकल एक्जाम से विद्यार्थी चिंतित - जेईई मेन 2023 जनवरी सेशन

जेईई मेन के जनवरी सेशन की परीक्षा और बिहार बोर्ड की गणित की परीक्षा का दिन 1 फरवरी है. ऐसे में बोर्ड के विद्यार्थी परेशान (JEE Main 2023 and Bihar Board exam date clashed) हैं.

JEE Main 2023 and Bihar Board exam date clashed
JEE MAIN 2023: बिहार बोर्ड से टकराई परीक्षा, दूसरे बोर्ड के प्रेक्टिकल एक्जाम से विद्यार्थी चिंतित

By

Published : Jan 19, 2023, 7:56 PM IST

कोटा. देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन जनवरी सेशन की परीक्षा में विद्यार्थियों की समस्याएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. परीक्षा शहर और परीक्षा की तिथि जारी होने के बाद अब 1 फरवरी को बिहार बोर्ड में मैथ्स की परीक्षा है. इसी दिन जेईई-मेन की परीक्षा भी है. इसे लेकर बिहार बोर्ड के हजारों विद्यार्थी चिंतित हो गए हैं.

कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि जैसे ही एनटीए ने परीक्षा शहर व परीक्षा की तिथियां जारी की, इसके साथ ही बड़ी संख्या में विद्यार्थियों के फोन आने लगे हैं. सबसे अधिक बिहार बोर्ड के ऐसे विद्यार्थी सामने आ रहे हैं, जिनकी परीक्षा 1 फरवरी को है. उसी दिन जेईई मेन की परीक्षा भी है. इसके अलावा कई विद्यार्थी ऐसे भी सामने आ रहे हैं, जिनकी 12वीं बोर्ड की प्रेक्टिकल की परीक्षाएं भी इन्हीं तिथियों से टकरा रही है. ऐसे में यदि विद्यार्थी का परीक्षा केन्द्र दूसरे शहर में होता है, तो उसके लिए संबंधित स्कूल में प्रेक्टिकल देना भी संभव नहीं हो सकेगा.

पढ़ें:JEE MAIN 2023 : एग्जामिनेशन सिटी की घोषणा, चारों ऑप्शन नहीं मिलने पर विद्यार्थी नाखुश

तीसरी समस्या अधिकांश विद्यार्थियों के साथ यह है कि उन्हें ऐसे शहर में परीक्षा केन्द्र दिए जा रहे हैं, जिसका उन्होंने परीक्षा केन्द्र के रूप में आवेदन ही नहीं किया था. इन विद्यार्थियों को अब अनचाहे रूप से नए शहर में परीक्षा देने के लिए तैयार होना पड़ रहा है. इन समस्याओं को लेकर बड़ी संख्या में विद्यार्थी एनटीए को ईमेल और फोन करके परिवेदना बता रहे हैं. आहूजा ने बताया कि परीक्षा के स्लॉट के संबंध में जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार जेईई मेन बीई-बीटेक परीक्षा 24, 25, 29, 30, 31 जनवरी व 1 फरवरी को दो शिफ्टों में सुबह 9 से 12 और दोपहर 3 से 6 तक संपन्न होगी यानी बीई बीटेक की परीक्षा कुल 12 शिफ्टों में करवाई जाएगी.

पढ़ें:JEE Main 2023: NTA के एक बदलाव से हजारों स्टूडेंट एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया से बाहर, एक्सपर्ट से समझिए कैसे

इसके अलावा 28 जनवरी को 3 से 6 की शिफ्ट में बी-आर्किटैक्चर के लिए परीक्षा होगी. इस प्रकार कुल 13 शिफ्टों में जेईई मेन जनवरी परीक्षा होगी. इस परीक्षा के लिए कुल 9.15 लाख विद्यार्थी रजिस्टर्ड हो चुके हैं. परीक्षा के प्रवेश पत्र आज या कल जारी किए जा सकते हैं, जिसके माध्यम से विद्यार्थी अपना परीक्षा केन्द्र एवं परीक्षा स्लॉट की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details