कोटा: आज (31 मार्च 2022) इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2022 (Entrance Examination-JEE Main 2022) के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का अंतिम दिन है. अभी तक करीब 8 लाख विद्यार्थी आवेदन कर चुके हैं. ऑनलाइन आवेदन के दौरान कुछ विद्यार्थियों से कई गलतियां हुई हैं. जिनके सुधार के लिए यह स्टूडेंट काफी परेशान हो रहे हैं. इन स्टूडेंट्स में से कुछ ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को मेल भी किए हैं. इन विद्यार्थियों ने एनटीए करेक्शन विंडो ओपन करने की मांग की है, जिससे विद्यार्थी अपने ऑनलाइन आवेदन के दौरान हुई गलतियों को जल्द सुधार सके.
इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन-2022 के सेशन-1 के लिए फॉर्म फिलिंग की आज अंतिम तारीख है. कई सालों के विपरीत नए नियमानुसार इस वर्ष विद्यार्थियों को फॉर्म फिलिंग के बाद गलतियां सुधारने का मौका नहीं मिलेगा. फॉर्म फिलिंग के दौरान कुछ गलतियां कर चुके विद्यार्थी व अभिभावक फॉर्म रिजेक्शन को लेकर चिंतित हैं. कारण यह है कि जेईई मेन प्रवेश परीक्षा में मल्टीपल फॉर्म फिलिंग का प्रावधान भी नहीं है. इस वर्ष गलतियों को सुधारने का प्रावधान भी हटा लिया गया है. ऐसे में विद्यार्थी काफी परेशान हैं. विद्यार्थियों व अभिभावकों की मांग हैं कि तय समय के लिए एनटीए सुधार के लिए करेक्शन विंडो ओपन की जाए.