कोटा.देश के सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस्ड (JEE ADVANCED) का आयोजन रविवार को होना है. यह परीक्षा दो पारियों में आयोजित होगी. कोटा शहर में भी इसके लिए चार सेंटर बनाए गए हैं, जिनमें दादाबाड़ी मोदी इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, इंद्रप्रस्थ इंडस्ट्रियल एरिया स्थित डिजिटल डेस्क, राजीव गांधी कंप्यूटर साक्षरता मिशन राजरानी टावर और विश्वकर्मा सर्किल सुभाष नगर स्थित वायबल सॉल्यूशन शामिल हैं. इस बार ये परीक्षा IIT गुवाहाटी की ओर से आयोजित की जा रहा है, ऐसे में परीक्षार्थियों के लिए कुछ गाइडलाइन भी जारी किए गए हैं.
दो पारियों में परीक्षा का आयोजन : IIT गुवाहाटी की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार परीक्षा के आयोजन के लिए सुबह 9 से 12 बजे और दोपहर 2:30 से 5:30 तक का समय विद्यार्थियों के लिए तय किया गया है. हालांकि विद्यार्थियों को एडमिट कार्ड के जरिए अलग-अलग समय रिपोर्टिंग का दिया गया है. साथ ही रिपोर्टिंग का पहला समय सुबह 7:00 बजे से है. इन विद्यार्थियों को 8:30 के बाद एंट्री नहीं मिलेगी. दोपहर की पारी के विद्यार्थियों को 2:00 बजे के बाद एंट्री नहीं मिलेगी.
पढ़ें. Special : जेईई मेन में एलिजिबल, फिर भी एडवांस्ड परीक्षा में नहीं शामिल हो रहे छात्र...जानिए क्या है कारण
1.6 लाख विद्यार्थी शामिल : विद्यार्थियों को प्रश्न हल करने के लिए एक स्क्रिबल पैड दिया जाएगा, जिसे वे अपने साथ ले जा सकेंगे. कंप्यूटर स्क्रीन पर परीक्षा शुरू होने के 25 मिनट पहले लॉगिन कर सकते हैं. इसमें विद्यार्थियों को जेईई एडवांस्ड का रोल नंबर लॉगइन आईडी के रूप में यूज करना होगा. इसी तरह से पासवर्ड उनकी डेट ऑफ बर्थ रहेगी. इस बार जेईई एडवांस्ड की परीक्षा का आयोजन इंडियन इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी गुवाहाटी (IIT GUWAHATI) कर रही है. कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के रूप में आयोजित हो रही इस परीक्षा में करीब 1.6 लाख विद्यार्थी देशभर में शामिल होंगे.
यह रहेगा प्रतिबंधित :आईआईटी गुवाहाटी ने विद्यार्थियों के लिए विस्तृत गाइडलाइन जारी की है. विद्यार्थियों के लिए स्मार्ट, डिजिटल, प्रोग्रामिंग और एनालॉग घड़ियां पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगी. मोबाइल, ब्लूटूथ डिवाइस, इयरफोन, माइक्रोफोन, पेजर, हेल्थ बैंड और किसी भी अन्य तरह की इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स पर पूरी तरह से प्रतिबंधित होगा. प्रिंटेड, खाली, हैंड रिटन पेपर, राइटिंग पैड, स्केल, ज्योमेट्री, पेंसिल बॉक्स, पाउच, कैलकुलेटर, पेन ड्राइव, इलेक्ट्रॉनिक, पेन, वॉलेट, हैंडबैग, इस तरह के दूसरे सभी आइटम प्रतिबंधित रहेंगे.
पढ़ें. Special: जानें क्यों विश्व की कठिन परीक्षाओं में शामिल है JEE Advanced? अभी तक एक भी विद्यार्थी नहीं बना सका है परफेक्ट स्कोर का रिकॉर्ड
जूते पहनना भी अलाउड नहीं : इसके अलावा किसी भी तरह का ताबीज, मेटल आइटम और जेवरात भी विद्यार्थी नहीं ले जा सकेंगे. इनमें अंगूठी, ब्रेसलेट, इयररिंग, नोज पिन, चैन, हार, पेंडेंट, हेयर पिन और हेयर बैंड भी प्रतिबंधित है. इसके साथ बड़े बटन वाले कपड़े और जूतों को भी अलाउ नहीं किया गया है. इसकी जगह विद्यार्थियों को चप्पल और सैंडल पहनने के लिए आग्रह किया गया है.
यह ले जा सकेंगे :विद्यार्थियों को प्रवेश पत्र के साथ-साथ एक ओरिजिनल फोटो आईडी प्रूफ ले जाना होगा. इसमें आधार कार्ड, स्कूल आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, पासपोर्ट और पैन कार्ड शामिल हो सकते हैं. विद्यार्थी एंट्री के समय एक ट्रांसपेरेंट पानी की बोतल ले जा सकेंगे. विद्यार्थी एडमिट कार्ड पर दिए बारकोड के जरिए ही लैब हॉल रूम नंबर जारी किया जाएगा. विद्यार्थी को परीक्षा के दौरान मिले स्क्रेबल पैड पर अपना रोल नंबर और नाम लिखना होगा. विद्यार्थी को सिस्टम के जरिए अपनी अटेंडेंस भी लगानी होगी. विद्यार्थी को दूसरे पेपर के बाद अपना एडमिट कार्ड और अंडरटेकिंग भी इनविजिलेटर को सौंपना होगा. परीक्षा कक्षा छोड़ते समय इनविजिलेटर की अनुमति के बाद ही बाहर निकलना है.