राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

JEE ADVANCED 2023: 4 जून को आयोजित होगी परीक्षा, 30 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन, 18 जून को रिजल्ट - JEE MAIN 2023

आईआईटी प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस्ड परीक्षा 4 जून को दो पारियों में आयोजित (JEE Advanced dates) होगी. पूरी तरह से कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट आयोजित होगा. रजिस्ट्रेशन 30 अप्रैल से शुरू हो जाएंगे. परीक्षा परिणाम 18 जून को घोषित किया जाएगा.

JEE ADVANCED 2023: Know registration, exam and result date
JEE ADVANCED 2023: 4 जून को आयोजित होगी परीक्षा, 30 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन, 18 जून को रिजल्ट

By

Published : Dec 22, 2022, 6:31 PM IST

Updated : Dec 22, 2022, 10:08 PM IST

कोटा. देश के सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एक्जाम एडवांस्ड (JEE ADVANCED 2023) 4 जून को आयोजित किया जाएगा. इसका आयोजन इस बार इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी गुवाहाटी करवाएगा. इसमें 12वीं पास कर चुके विद्यार्थी एलिजिबल होंगे. साथ ही वे भी एलिजिबल होंगे जिन्होंने जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन (JEE MAIN 2023) की परीक्षा से क्वालीफाई कर लिया है.

एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि यह परीक्षा 4 जून को दो पारियों में आयोजित होगी. यह पूरी तरह से कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट आयोजित होगा. पहली पारी सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक होगी व द्वितीय पारी दोपहर 2:30 से 5:30 तक आयोजित की जाएगी. इसमें 3 घंटे का यह पेपर आयोजित होगा. इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन 30 अप्रैल से शुरू हो जाएंगे. परिणाम 18 जून को घोषित किया जाएगा.

पढ़ें:JEE Main 2023: नोटिफिकेशन के इंतजार में लाखों विद्यार्थी, सिलेबस को लेकर भी संशय

आपको बता दें कि जेईई एडवांस्ड परीक्षा के जरिए देशभर के 23 इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कि 16000 से ज्यादा सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा. परीक्षा के लिए जेईई मेन से टॉप ढाई लाख विद्यार्थियों का चयन होगा. इसमें से चयनित विद्यार्थी ही परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे.

टॉप 20 परसेंटाइल भी किया शामिलःदेव शर्मा ने बताया कि जेईई मेन के इंफॉर्मेशन ब्रोशर के अनुसार सीएसएबी काउंसलिंग के तहत एनआईटी, ट्रिपलआईटी व जीएफटीआई संस्थानों में प्रवेश के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के विद्यार्थियों को 75 फीसदी और एससी व एसटी कैटेगरी के स्टूडेंट्स के लिए 65 फीसदी अंक होना जरूरी है. जेईई एडवांस्ड के जारी इनफॉर्मेशन ब्रोशर में यह साफ कर दिया गया है कि 75 और 65 फीसदी अंकों व संबंधित कैटेगरी के टॉप 20 परसेंटाइल में होना आईआईटी संस्थानों में प्रवेश के लिए अनिवार्य है.

बीते साल से 100 रुपए बढ़ाया शुल्कःजेईई एडवांस 2023 परीक्षा के लिए परीक्षा शुल्क 2900 रुपए रखा गया है. जबकि फीमेल कैंडिडेट, एससी - एसटी और दिव्यांग कैटेगरी के लिए के लिए यह राशि 1450 रुपए है. बीते साल जनरल ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के विद्यार्थियों के लिए 100 रुपए शुल्क बढ़ा है. जबकि कैटेगरी और फीमेल कैंडिडेट के लिए 50 रूपए है. सार्क कंट्रीज के विदेशी छात्रों के लिए यह 90 यूएसए डॉलर है, जबकि नॉन सार्क कंट्रीज के स्टूडेंट्स के लिए 180 यूएस डॉलर है.

यह रहेगा रजिस्ट्रेशन से लेकर रिजल्ट तक का शेड्यूल

  • JEE ADVANCED 2023 परीक्षा के लिए 30 अप्रैल सुबह 10:00 बजे से रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएंगे. यह 4 मई 2023 तक आयोजित होंगे.
  • लेट फीस के साथ 5 मई 2023 तक विद्यार्थी रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे.
  • एडमिट कार्ड 29 मई से 4 जून के मध्य डाउनलोड कर सकते हैं.
  • दिव्यांग विद्यार्थी परीक्षा में उत्तर लिखने में असमर्थ हैं, वे स्क्राइब के लिए 3 जून तक आवेदन कर सकेंगे.
  • JEE ADVANCED 2023 की रिकॉर्डेड रिस्पांस सीट यानी विद्यार्थियों की उत्तर पुस्तिकाएं 9 जून को शाम 5 बजे जारी कर दी जाएगी.
  • प्रोविजनल आंसर की 11 जून को सुबह 10 बजे जारी होगी.
  • स्टूडेंट्स 12 जून 2023 शाम 5 बजे तक प्रोविजनल आंसर की पर आपत्ति जता सकेंगे.
  • JEE ADVANCED 2023 की फाइनल आंसर की और रिजल्ट 18 जून 2023 को जारी होगा.

बोर्डस को जारी करनी होगी दो साल की टॉप 20 पर्सेन्टाइलःनिजी कोचिंग इंस्टिट्यूट के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि परीक्षा देश के 216 परीक्षा शहरों में करवाई जाएगी. राजस्थान में परीक्षा 9 शहरों में होगी. इसमें अजमेर, अलवर, भीलवाड़ा, बीकानेर, जयपुर, कोटा, सीकर और उदयपुर शामिल है. इनफोर्मेशन बुलेटिन में इस वर्ष विदेश में परीक्षा के आयोजन की जानकारी नहीं दी गई है. इसमें एक बड़ा सवाल यह भी उठा है कि गत वर्ष देश के बोर्ड्स ने टॉप-20 पर्सेन्टाइल जारी नहीं की गई थी, क्योंकि जेईई मेन व एडवांस्ड में विद्यार्थियों को इस बोर्ड पात्रता से छूट दे दी गई थी. अब दोनों परीक्षाओं की तिथियां जारी होने व एडवांस्ड में टॉप 20 पर्सेंटाइल को महत्व देने के बाद गत वर्ष बोर्ड क्लीयर करने वाले विद्यार्थियों को टॉप 20 पर्सेन्टाइल स्कोर की जरूरत होगी. इसके लिए बोर्ड को गत वर्ष व इस वर्ष दोनों वर्षों के टॉप-20 बोर्ड पर्सेन्टाइल जारी करने होंगे, अन्यथा कई विद्यार्थियों को परेशानी हो सकती है.

29 अप्रेल तक जारी होगी जेईईमेन एआईआरःजेईई एडवांस्ड की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 30 अप्रेल से प्रारंभ होगी. ऐसे में जेईई मेन का दोनों सेशन का परिणाम व एआईआर 29 अप्रेल तक घोषित करनी होगी. क्योंकि जेईई मेन के द्वारा सभी कैटेगरी मिलाकर शीर्ष चुने गए 2.50 लाख विद्यार्थी जेईई-एडवांस्ड के लिए पात्र घोषित किए जाएंगे. जिसमें सामान्य श्रेणी के 1,01250, ईडब्ल्यूएस के 25 हजार, ओबीसी 67500, एससी के 35500, एसटी के 18750 विद्यार्थी शामिल होंगे. इस वर्ष भी छात्राओं को 20 प्रतिशत फीमेल पूल से सुपरन्यूमेरेरी सीटें मिलाकर सीट आवंटन की जाएगी.

Last Updated : Dec 22, 2022, 10:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details