कोटा.विश्व की कठिन और देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस्ड (जेईई एडवांस्ड 2023) का रिजल्ट रविवार को जारी हो गया है. इसके बाद अब जॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) की काउंसलिंग के लिए सोमवार से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए. साथ ही देश की 23 आईआईटी की सीट मैट्रिक्स भी जारी हो गई, जिसमें इस बार 787 सीटों का इजाफा हुआ है. इसके अनुसार इस साल 17385 सीटों पर विद्यार्थियों को प्रवेश मिलेगा. बीते साल 2022 में आईआईटी की 16598 सीटों पर विद्यार्थियों को प्रवेश मिला था.
119 संस्थानों की 57152 सीटों पर मिलेगा प्रवेश :कोटा के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि इस वर्ष जोसा काउंसलिंग के जरिए देश के 23 आईआईटी, 32 एनआईटी, 26 ट्रिपलआईटी, 33 जीएफटीआई की 57152 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा. इस काउंसलिंग में विद्यार्थियों को 119 संस्थानों की 813 ब्रांचेंज को भरकर लॉक करने का विकल्प दिया गया है. विद्यार्थी 28 जून तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फिलिंग कर सकेंगे.
पढ़ें. JEE Advanced 2023 Result : Top 200 में जयपुर के 4 छात्र, पार्थ अग्रवाल रहे सिटी टॉपर
2675 सीटें बढ़ी, एनआईटी में हुई कम :एनआईटी में बीते साल 23994 सीटें थी, जिनमें 49 सीटों की कटौती की गई है. इस बार एनआईटी में 23954 सीटें हैं, जबकि ट्रिपल आईटी में 620 और जीएफटीआई में 1308 सीटें बढ़ी हैं. बीते साल की ट्रिपल आईटी की 7126 सीटों में इस बार 620 की बढ़ोतरी के साथ 7746 सीटें हो गई हैं. इसी तरह से 1308 जीएफटीआई की सीटें बढ़ी हैं. बीते साल जहां पर 6759 सीटें थी, यह बढ़कर 8067 हो गई हैं. सभी संस्थानों का जोड़ दिया जाए तो इस बार 2675 सीटों की बढ़ोतरी हुई है.
7 आईआईटी की 25 नई ब्रांचेंज में 605 सीटें
- इंदौर में केमिकल इंजीनियरिंग की 40, इंजीनियरिंग फिजिक्स की 20, स्पेस साइंस एण्ड इंजीनियरिंग की 20, मैथमेटिक्स एंड कंप्यूटिंग की 40 सीटों की बढ़ोतरी हुई है.
- गांधीनगर में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की 30, मैकेनिकल इंजीनियरिंग (5 वर्षीय) की 20 सीटों की बढ़ोतरी हुई है.
- भिलाई में मटेरियल इंजीनियरिंग एंड मेटालर्जिकल इंजीनियरिंग 20 की बढ़ोतरी हुई है.
- जम्मू में मैथमेटिक्स एंड कंप्यूटिंग की 40 की बढ़ोतरी हुई है.
- मंडी में डाटा साइंस एण्ड कम्प्यूटिंग की 50, बैचलर इन साइंस इन केमिकल साइंसेज 30, बीटेक मैथमेटिक्स एंड कंप्यूटिंग की 30, बीटेक मटेरियल साइंस एंड इंजीनियरिंग की 30, बीटेक माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक्स की 30 की बढ़ोतरी हुई है.
- पटना में केमिकल साइंस एंड टेक्नोलॉजी की 40, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग की 50, बीटेक इन इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, एमटेक इन कम्युनिकेशन सिस्टम की 10, बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग एमबी (एनआईटीआईई) की 15, बीटेक इन कंप्यूटर इंजीनियरिंग, एमटेक इन जियोटेक्निकल इंजीनियरिंग की 10 सीटों की बढ़ोतरी हुई है. इसी प्रकार कंप्यूटर इंजीनियरिंग, एमटेक इन स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग की 10, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, एमटेक इन सीएसई की 10, बीटेक-एमटेक इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग 10,इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग-एमटेक इन पॉवर एण्ड कंट्रोल में 10, मैथमेटिक्स एंड कंप्यूटिंग में 10, मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 10, मेकाट्रोनिक्स में 10 सीटों की बढ़ोतरी हुई है.
- रोपड़ में आर्टिफिशियल इंजीनियरिंग एण्ड डेटा इंजीनियरिंग में 20 सीटों की बढ़ोतरी हुई है.