राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

JEE ADVANCE 2021: जेईई-मेन का परिणाम नहीं हो सका जारी, एडवांस्ड के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का शेड्यूल बदला - जेईई एडवांस्ड 2021 का डेट बढ़ा

JEE मेन का परीक्षा रिजल्ट (JEE Main 2021 Result) शुक्रवार को जारी नहीं किया गया है. ऐसे में जेईई एडवांस्ड 2021 के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तारीख आगे बढ़ा दी गई है.

JEE ADVANCE 2021, Kota news
जेईई एडवांस्ड 2021 का डेट बढ़ा

By

Published : Sep 10, 2021, 10:51 PM IST

Updated : Sep 10, 2021, 10:59 PM IST

कोटा. देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2021 का रिजल्ट शुक्रवार को घोषित नहीं हो सका. ऐसे में आईआईटी खड़गपुर ने जेईई एडवांस के ऑनलाइन आवेदन की तिथि को आगे बढ़ा दिया है. इसको लेकर नया शेड्यूल जारी कर दिया है.

एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि 2 सितंबर को जेईई मेन प्रवेश परीक्षा के दौरान अनियमितताओं की शिकायत चलते सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन ने देश के विभिन्न हिस्सों में जेईई-मेन के परीक्षा केंद्रों पर छापे मारे थे. अनियमितताओं के चलते जेईई मेन 2021 के कई परीक्षा केंद्रों और परीक्षार्थियों की जांच जारी है. इस जांच के कारण जेईई मेन का परीक्षा का परिणाम पूर्व निर्धारित समय के अनुसार जारी नहीं हो सका. ऐसे में ही जेईई एडवांस्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर शुक्रवार को एक अर्जेंट नोटिफिकेशन जारी हुआ है. जिसके अनुसार जेईई एडवांस्ड 2021 के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (registration date extended) 13 सितंबर से प्रारंभ होंगे.

यह भी पढ़ें.NEET UG 2021 : ऑफलाइन मोड पर 12 सितंबर को होगी परीक्षा...कोटा में 56 सेंटर, CCTV से होगी मॉनीटरिंग

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 19 सितंबर निर्धारित की गई है. विद्यार्थी 19 सितंबर शाम 5 बजे तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे. वहीं रजिस्ट्रेशन फीस 20 सितंबर शाम 5 बजे तक जमा होगी. बता दे कि जेईई मेन परीक्षा के परिणाम और परसेंटाइल से ही एडवांस के लिए विद्यार्थी क्वालीफाई किए जाएंगे. इसके साथ ही जेईई मेन के चारों चरणों से ऑल इंडिया रैंकिंग (AIR) भी जारी होगी. इनमें से ही ढाई लाख स्टूडेंट्स एडवांस के लिए क्वालीफाई करेंगे.

Last Updated : Sep 10, 2021, 10:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details