कोटा. देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2021 का रिजल्ट शुक्रवार को घोषित नहीं हो सका. ऐसे में आईआईटी खड़गपुर ने जेईई एडवांस के ऑनलाइन आवेदन की तिथि को आगे बढ़ा दिया है. इसको लेकर नया शेड्यूल जारी कर दिया है.
एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि 2 सितंबर को जेईई मेन प्रवेश परीक्षा के दौरान अनियमितताओं की शिकायत चलते सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन ने देश के विभिन्न हिस्सों में जेईई-मेन के परीक्षा केंद्रों पर छापे मारे थे. अनियमितताओं के चलते जेईई मेन 2021 के कई परीक्षा केंद्रों और परीक्षार्थियों की जांच जारी है. इस जांच के कारण जेईई मेन का परीक्षा का परिणाम पूर्व निर्धारित समय के अनुसार जारी नहीं हो सका. ऐसे में ही जेईई एडवांस्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर शुक्रवार को एक अर्जेंट नोटिफिकेशन जारी हुआ है. जिसके अनुसार जेईई एडवांस्ड 2021 के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (registration date extended) 13 सितंबर से प्रारंभ होंगे.