कोटा.जिले में आईआईटी दिल्ली की जेईई एडवांस 2020 की परीक्षा रविवार को संपन्न हुई है. परीक्षा में 96 प्रतिशत विद्यार्थी ही शामिल हुए. आईआईटी दिल्ली के अनुसार देशभर के 212 शहरों में आयोजित हुई इस परीक्षा में पहली पाली में 1 लाख 51 हजार 311 व दूसरी पाली में 1 लाख 50 हजार 900 विद्यार्थी शामिल हुए. वहीं, कोटा कोचिंग के एक्सपर्ट और स्टूडेंट्स के अनुसार पेपर कठिन रहा, साथ ही दोनों पारियों के पेपर गत वर्ष की तुलना में कठिन और अधिक समय लेने वाले रहे. जिसकी वजह से उनका कहना है कि इस बार कट ऑफ नीचे जा सकता है.
निजी कोचिंग के निदेशक बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि जेईई एडवांस का इस बार का पेपर गत वर्ष की तुलना में टफ था, साथ ही उनका कहना है कि 1-पेपर में मैथ्स टफ रहा जिसमें ओलम्पियाड लेवल के सवाल पूछे गए. इसके साथ ही फिजिक्स व केमिस्ट्री के पेपर औसतन रहा.
2-पेपर में फिजिक्स व मैथ्स के सवाल कठिन रहे, जिसमें केमिस्ट्री में औसत स्तर के सवाल पूछे गए थे और ऑर्गेनिक केमिस्ट्री में एरोमेटिक और स्टीरियो आइसोमेरिज्म के सवाल ज्यादा थे. इसके साथ ही इनऑर्गेनिक केमिस्ट्री में कॉर्डिनेशन केमिस्ट्री, साल्ट एनालिसिस और केमिकल बॉन्डिंग का क्रेज ज्यादा रहा.