राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

JEE ADVANCE RESULT ANALYSIS: छात्राओं की ना के बराबर उपस्थिति, चयन भी महज 18 प्रतिशत, कटऑफ भी घटाई - ETV Bharat

जेईई एडवांस रिजल्ट (JEE ADVANCE RESULT) का एनालिसिस ईटीवी भारत ने किया. जिसमें सामने आया है कि परीक्षा में छात्राओं की उपस्थिति भी 29 प्रतिशत थी, जबकि उनका चयन महज 18 फीसदी हुआ है. जबकि छात्रों की उपस्थिति 71 फीसदी थी और चयन के मामले में भी छात्रों ने बाजी मारते हुए 82 फीसदी सफलता हासिल की है.

JEE ADVANCE RESULT,  Kota news
JEE ADVANCE RESULT ANALISIS

By

Published : Oct 15, 2021, 4:49 PM IST

Updated : Oct 15, 2021, 5:03 PM IST

कोटा. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी खड़गपुर (IIT Kharagpur) आयोजित की देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रदेश जेईई एडवांस परीक्षा का आज रिजल्ट घोषित हुआ है. इसके पूरे रिजल्ट का एनालिसिस ईटीवी भारत ने किया है. जिसमें सामने आया है कि परीक्षा में छात्राओं की उपस्थिति भी 29 प्रतिशत थी, जबकि उनका चयन महज 18 फीसदी हुआ है. जबकि छात्रों की उपस्थिति 71 फीसदी थी और चयन के मामले में भी छात्रों ने बाजी मारते हुए 82 फीसदी सफलता हासिल की है.

जेईई एडवांस परीक्षा के लिए 151193 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड हुए थे. जिनमें से 141699 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी है. वहीं 41862 विद्यार्थी क्वालीफाई घोषित किए गए. कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि छात्र-छात्राओं की बात की जाए तो 116672 छात्र रजिस्टर्ड हुए थे. इनमें से 109414 दोनों परीक्षाओं में बैठे हैं और 35410 विद्यार्थी चयनित किए गए हैं. जबकि छात्राओं की संख्या काफी कम है. यह 34520 छात्राएं ही परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड हुई थी. इनमें से 32285 ने परीक्षा दी और 6452 ही चयनित हुई हैं. इस साल भी जेईई एडवांस परीक्षा में टॉप टेन में छात्राएं अपनी जगह नहीं बना पाई है. जेईई टॉपर जयपुर के मृदुल अग्रवाल लेकर आए हैं. जबकि भी गर्ल्स टॉपर दिल्ली की काव्या चोपड़ा रही है. उनकी AIR- 98 है. जबकि पिछले साल गर्ल्स टॉपर कर रही कनिष्का मित्तल की AIR- 17 थी. एक ट्रांसजेंडर ने भी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था लेकिन परीक्षा नहीं दी.

इनमें से जनरल केटेगरी के 16878, ओबीसी-एनसीएल के 9021, ईडब्ल्यूएस के 5105, एससी के 7726 और एसटी कैटेगरी के 2757 स्टूडेंट्स शामिल हैं. इनके अलावा फिजिकली हैंडिकैप्ड 375 विद्यार्थी भी चयनित किए गए. परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड फिजिकल हैंडिकैप्ड विद्यार्थी 1418 थे. इनमें से 1306 ने परीक्षा भी दी थी.

यह भी पढ़ें.JEE Advanced 2021 का परिणाम जारी, जयपुर के मृदुल अग्रवाल लेकर आए AIR-1...सर्वाधिक अंक लाकर बनाया रिकॉर्ड

7 विदेशी छात्रों का हुआ है चयन

विदेशी विद्यार्थियों ने भी इस बार रिकॉर्ड तोड़ा है. जेईई एडवांस में क्वालीफाई करने वाले विद्यार्थियों की संख्या 7 है. जबकि रजिस्ट्रेशन 97 विद्यार्थियों ने कराया था और 42 ने परीक्षा दी है. पिछले 3 सालों में ही 954 विद्यार्थियों ने आईआईटी एडवांस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था लेकिन 9 विद्यार्थियों का चयन जेईई एडवांस के जरिए आईआईटी में हुआ है. जबकि इस बार 7 स्टूडेंट क्वालीफाई घोषित हुए है.

यह भी पढ़ें.JEE MAIN RESULT: सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग मां ने नौकरी छोड़ बेटे को टॉपर बनाया, अर्णव आदित्य लाए 9वीं रैंक

साल 2020 में 4, 2019 में एक और 2018 में चार स्टूडेंट्स चयनित हुए थे. अंतर्राष्ट्रीय रैंकिंग को सुधारने हेतु विदेशी विद्यार्थियों के लिए आईआईटी प्रवेश पात्रता में काफी शिथिलता बरती है. देव शर्मा ने बताया कि विदेशी विद्यार्थियों को जेईई एडवांस्ड में शामिल होने के लिए जेईई मेन की बाध्यता से फ्री रखा गया है. विदेशी विद्यार्थी सीधे ही जेईई एडवांस्ड प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के पात्र हैं. हालांकि, सलेक्शन के आंकड़े जेईई एडवांस्ड परीक्षा के उच्च शैक्षणिक स्तर और आईआईटी संस्थानों की शैक्षणिक प्रणाली के उच्च मापदंडों को प्रदर्शित करते हैं.

विदेशी छात्रों के आंकड़ों पर एक नजर

साल रजिस्टर्ड स्टूडेंट क्वालीफाई एडमिशन
2021 97 7
2020 96 4 2
2019 807 1 0
2018 51 4 2

कोविड-19 से प्रभावित रिजल्ट, आधी हुई कटऑफ

जेईई एडवांस परीक्षा के परिणाम ने पिछले साल की तरह इस साल भी कोविड-19 से प्रभावित रहा है. एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि इंफॉर्मेशन ब्रोशर में सूचित पूर्व निर्धारित कटऑफ को सभी श्रेणियों के परीक्षार्थियों के लिए घटाकर लगभग आधा करना पड़ा. यानी कट-ऑफ में 50 फीसदी की कमी की गई. यह कटऑफ में यह कमी विषयवार और एग्रीगेट दोनों के लिए ही गई है. कटऑफ में इस प्रकार की बीते साल 2020 में भी की गई थी.

इस तरह से कटऑफ में कमी

जनरल कैटगेरी-10 से 5, 35 से 17.5, ओबीसी- एनसीएल व ईडब्ल्यूएस-9 से 4.5, 31 से 15.75 और एससी, एसटी व पीडब्ल्यूडी-5 से 2.5 से 17.5 से 8.75

Last Updated : Oct 15, 2021, 5:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details