कोटा. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी खड़गपुर (IIT Kharagpur) आयोजित की देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रदेश जेईई एडवांस परीक्षा का आज रिजल्ट घोषित हुआ है. इसके पूरे रिजल्ट का एनालिसिस ईटीवी भारत ने किया है. जिसमें सामने आया है कि परीक्षा में छात्राओं की उपस्थिति भी 29 प्रतिशत थी, जबकि उनका चयन महज 18 फीसदी हुआ है. जबकि छात्रों की उपस्थिति 71 फीसदी थी और चयन के मामले में भी छात्रों ने बाजी मारते हुए 82 फीसदी सफलता हासिल की है.
जेईई एडवांस परीक्षा के लिए 151193 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड हुए थे. जिनमें से 141699 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी है. वहीं 41862 विद्यार्थी क्वालीफाई घोषित किए गए. कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि छात्र-छात्राओं की बात की जाए तो 116672 छात्र रजिस्टर्ड हुए थे. इनमें से 109414 दोनों परीक्षाओं में बैठे हैं और 35410 विद्यार्थी चयनित किए गए हैं. जबकि छात्राओं की संख्या काफी कम है. यह 34520 छात्राएं ही परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड हुई थी. इनमें से 32285 ने परीक्षा दी और 6452 ही चयनित हुई हैं. इस साल भी जेईई एडवांस परीक्षा में टॉप टेन में छात्राएं अपनी जगह नहीं बना पाई है. जेईई टॉपर जयपुर के मृदुल अग्रवाल लेकर आए हैं. जबकि भी गर्ल्स टॉपर दिल्ली की काव्या चोपड़ा रही है. उनकी AIR- 98 है. जबकि पिछले साल गर्ल्स टॉपर कर रही कनिष्का मित्तल की AIR- 17 थी. एक ट्रांसजेंडर ने भी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था लेकिन परीक्षा नहीं दी.
इनमें से जनरल केटेगरी के 16878, ओबीसी-एनसीएल के 9021, ईडब्ल्यूएस के 5105, एससी के 7726 और एसटी कैटेगरी के 2757 स्टूडेंट्स शामिल हैं. इनके अलावा फिजिकली हैंडिकैप्ड 375 विद्यार्थी भी चयनित किए गए. परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड फिजिकल हैंडिकैप्ड विद्यार्थी 1418 थे. इनमें से 1306 ने परीक्षा भी दी थी.
यह भी पढ़ें.JEE Advanced 2021 का परिणाम जारी, जयपुर के मृदुल अग्रवाल लेकर आए AIR-1...सर्वाधिक अंक लाकर बनाया रिकॉर्ड
7 विदेशी छात्रों का हुआ है चयन
विदेशी विद्यार्थियों ने भी इस बार रिकॉर्ड तोड़ा है. जेईई एडवांस में क्वालीफाई करने वाले विद्यार्थियों की संख्या 7 है. जबकि रजिस्ट्रेशन 97 विद्यार्थियों ने कराया था और 42 ने परीक्षा दी है. पिछले 3 सालों में ही 954 विद्यार्थियों ने आईआईटी एडवांस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था लेकिन 9 विद्यार्थियों का चयन जेईई एडवांस के जरिए आईआईटी में हुआ है. जबकि इस बार 7 स्टूडेंट क्वालीफाई घोषित हुए है.