राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

JEE MAIN 2023: जनवरी अटेंप्ट पूरा, एग्जाम पेपर और रिकॉर्डेड रिस्पांस शीट का इंतजार - जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम

जेईई मेन 2023 का जनवरी अटेंप्ट बुधवार को संपन्न हो (January Attempt of JEE Main completes) गया. अब विद्यार्थियों को एग्जाम के रिकॉर्डेड रिस्पांस शीट और प्रश्न पत्रों का इंतजार है.

January Attempt of JEE Main completes
जनवरी अटेंप्ट पूरा, एग्जाम पेपर और रिकॉर्डेड रिस्पांस शीट का इंतजार

By

Published : Feb 1, 2023, 9:32 PM IST

कोटा. देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE MAIN 2023) के जनवरी अटेंप्ट का समापन बुधवार को हो गया. परीक्षा में करीब 9 लाख 15 हजार स्टूडेंट ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. करीब 8 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने परीक्षा दी है. इसके बाद स्टूडेंट्स को अब अपनी एग्जाम के रिकॉर्डेड रिस्पांस शीट और प्रश्न पत्रों का इंतजार है.

एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि जेईई मेन 2023 जनवरी अटेम्प्ट खट्टे-मीठे अनुभवों के साथ समाप्त हो गया. एक और जहां अचानक जनवरी-अटेम्प्ट के आयोजन की घोषणा व 75 फीसदी क्राइटेरिया लागू किए जाने जैसे निर्णयों से विद्यार्थी विचलित हुए, तो दूसरी तरफ प्रश्न-पत्रों के सामान्य-स्तर ने विद्यार्थियों को उत्साहित भी किया. अभी तक सभी शिफ्टों के प्रश्नपत्र संतुलित रहे. फिजिक्स, केमिस्ट्री व मैथमेटिक्स तीनों ही विषयों में सिलेबस से प्रश्न पूछे गए. 11वीं तथा 12वीं कक्षा के सिलेबस से भी लगभग समान संख्या में प्रश्न पूछे गए. परीक्षा के बाद विद्यार्थियों को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के रिकॉर्डेड रिस्पांस शीट्स व प्रोविजनल उत्तर तालिकाएं जारी किए जाने का इंतजार है.

पढ़ें:आज से परीक्षाएं शुरू, अगले 6 माह तक CBSE, CUET, NEET, JEE MAIN व ADVANCED का चलता रहेगा सिलसिला

अप्रैल अटेंप्ट में सुधार का मौका: देव शर्मा ने बताया कि रिकॉर्डेड रिस्पांस शीट्स जारी किए जाने के बाद एनटीए की ओर से आपत्तियां मांगी जाएंगी. एक्सपर्ट्स की राय के आधार पर ये आपत्तियां स्वीकार या अस्वीकार की जाएंगी. फिर फाइनल उत्तर तालिकाओं के आधार पर जनवरी अटेम्प्ट के स्कोर कार्ड जारी किए जाएंगे. उसके बाद अप्रैल अटेंप्ट के आवेदन और फिर परीक्षाएं होंगी. अप्रैल अटेंप्ट के साथ ही जेईई मेन 2023 का परिणाम घोषित हो जाएगा. शर्मा का कहना है कि जेईई मेन 2023 के जनवरी अटेंप्ट में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाए विद्यार्थियों के पास एक और मौका मार्च अटेंप्ट है. ऐसे में वे अप्रैल अटेम्प्ट में अपने प्रदर्शन को बेहतर कर सकते हैं.

एप्लीकेशन ऑफ नॉलेज बेस्ड प्रश्नपत्र से नदारद:शर्मा ने बताया कि प्रश्न पत्र के स्तर के एनालिसिस पर सामने आता है कि फिजिक्स व केमिस्ट्री विषय के लगभग सभी प्रश्न नालेज-बेस्ड रहे. एप्लीकेशन ऑफ नॉलेज बेस्ड प्रश्न इस प्रश्नपत्र से नदारद रहे. सभी प्रश्न प्रीवियस ईयर क्वेश्चंस (पीवायक्यू) पर आधारित रहे हैं. सभी प्रश्नपत्रों में लगभग एक ही टाइप के क्वेश्चंस पूछे गए.

थ्योरी बेस्ड चैप्टर से भी पूछे गए सवाल:शर्मा ने बताया कि जनवरी अटेम्प्ट की सभी शिफ्टों के प्रश्नपत्रों का स्तर सामान्य रहा. इनमें थ्योरी बेस्ड चैप्टर्स से भी कई प्रश्न पूछे गए. इस कारण थ्योरी बेस्ड चैप्टर्स को ध्यान से नहीं पढ़ने वाले विद्यार्थियों को परेशानी महसूस हुई. जेईई मेन स्पेसिफिक टॉपिक्स को तैयार नहीं करने वाले विद्यार्थी भी इन पर आधारित प्रश्नों के पूछे जाने से विचलित हुए.

पढ़ें:JEE Main 2023: कुछ भागते तो कुछ नियमों की अवहेलना करते पहुंचे परीक्षा केंद्र

पीसीएम के पूरे सिलेबस से आए सवाल:

फिजिक्स:फिजिक्स में यूनिट्स एंड डाइमेंशंस से लगातार कॉलम मैचिंग का प्रश्न पूछा गया. मॉडर्न फिजिक्स में एटॉमिक स्ट्रक्चर, रेडीयोएक्टिविटी, इलेक्ट्रोमैग्नेटिक वेव, डुएल नेचर व इलेक्ट्रोमैग्नेटिक वेव से लगभग सभी शिफ्टों में प्रश्न पूछे गए. कम्युनिकेशन सिस्टम में एंप्लीट्यूड माड्यूलेशन से करीब-करीब प्रत्येक शिफ्ट में प्रश्न पूछा गया. मैकेनिक्स, इलेक्ट्रोडायनेमिक्स व हीट थर्मोडायनेमिक्स से भी कभी सामान्य तो कभी स्तरीय प्रश्न पूछे गए.

पढ़ें:JEE Main 2023: 12वीं में है 75% से कम नंबर तो IIT-NIT में नहीं मिलेगा एडमिशन, पुराने नियमों की एंट्री

केमेस्ट्री:एक्सपर्ट शर्मा के अनुसार केमिस्ट्री में बायोमोलीक्यूलिस, पॉलीमर्स व केमेस्ट्री इन एवरीडे लाइफ से भी लगातार प्रश्न पूछे गए. इनॉर्गेनिक केमेस्ट्री में इलेक्ट्रॉनिक कंफीग्रेशन, केमिकल बॉन्डिंग, कोऑर्डिनेशन कंपाउंड्स व मेटलर्जी से परंपरागत प्रश्न पूछे गए. परीक्षा में सम्मिलित हुए विद्यार्थी ऑर्गेनिक केमिस्ट्री से संबंधित प्रश्नों के विषय में अधिक जानकारी नहीं दे पाए.

मैथमेटिक्स: मैथमेटिक्स में परंपरागत तौर पर विद्यार्थियों को लैंदी व डिफिकल्ट महसूस हुआ. विद्यार्थियों ने समय की कमी महसूस की. इसमें कांपलेक्स नंबर, क्वाड्रेटिक इक्वेशंस से प्रश्न पूछे गए. प्रश्न पत्र में अलजेब्रा, कैलकुलस, कोऑर्डिनेट ज्योमेट्री व वेक्टर 3डी सभी भागों से प्रश्न पूछे गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details