राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटाः इटावा में जलझूलनी एकादशी पर निकले देव विमान - kota jaljhulni Ekadashi

कोटा के इटावा में मंदिरों से भगवान देव विमानों में सवार होकर नगर भृमण पर निकले. जहां जगह - जगह श्रद्धालुओं ने भगवान का स्वागत किया. वहीं श्रद्धालु तेजाजी महाराज की प्रक्रिमा कर वापस मंदिरों में पहुंचेंगे.

jaljhulni Jadhulani Ekadashi, Jhuljhuni Ekadashi in Etawah, Kota jaljhulni Ekadashi, Kota newsजलझूलनी एकादशी पर निकले देव विमान, इटावा में जलझूलनी एकादशी, कोटा जलझूलनी एकादशी, कोटा की खबर

By

Published : Sep 9, 2019, 7:24 PM IST

पीपल्दा (कोटा).जिले के इटावा नगर में सोमवार को जलझूलनी एकादशी में अवसर पर मंदिरों से भगवान विमानों में सवार होकर नगर भृमण पर निकले. जहां जगह - जगह श्रद्धालुओं ने देव विमानों में सवार भगवान के दर्शन किए और फल फूल चढ़ाए. इस दौरान देव विमानों का जगह जगह भव्य पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया. यह पद यात्रा पूर्व त्यागी मन्दिर से शुरू हुई. वहीं बजरंग अखाड़े के लोग हैरतंगेज करतब दिखाते हुए साथ चल रहे थे, जो तेजाजी महाराज के थानक पर पहुंचे.

जलझूलनी एकादशी पर निकले देव विमान

वहीं तेजाजी महाराज की प्रक्रिमा कर भगवान विमानों में सवार होकर नगरपालिका की ओर से सजाएं पांडाल पर पहुंचे. जहां भगवान की एक झलक पाने को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. वहीं देव विमानों के मन्दिरों से निकलते ही इंद्रदेव ने भी अपनी मेहर बरसाकर भगवान का जोरदार स्वागत किया.

यह भी पढ़ेंः कोटा: जेडीबी गर्ल्स कॉलेज में छात्राओं ने मांगों को लेकर प्रिंसिपल को सौंपा ज्ञापन

इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस जाप्ता तैनात रहा. वहीं अयाना के ढिंढोरा गांव में देव विमान मंदिरों से नहीं निकले, क्योंकि 8वर्ष पूर्व देव विमान निकालने को लेकर दो पक्षो में विवाद हो गया था. तब से वहां देव विमान नहीं निकलते है और एतिहात के बतौर दो पुलिस जवान तैनात किए गए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details