पीपल्दा (कोटा).जिले के इटावा नगर में सोमवार को जलझूलनी एकादशी में अवसर पर मंदिरों से भगवान विमानों में सवार होकर नगर भृमण पर निकले. जहां जगह - जगह श्रद्धालुओं ने देव विमानों में सवार भगवान के दर्शन किए और फल फूल चढ़ाए. इस दौरान देव विमानों का जगह जगह भव्य पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया. यह पद यात्रा पूर्व त्यागी मन्दिर से शुरू हुई. वहीं बजरंग अखाड़े के लोग हैरतंगेज करतब दिखाते हुए साथ चल रहे थे, जो तेजाजी महाराज के थानक पर पहुंचे.
वहीं तेजाजी महाराज की प्रक्रिमा कर भगवान विमानों में सवार होकर नगरपालिका की ओर से सजाएं पांडाल पर पहुंचे. जहां भगवान की एक झलक पाने को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. वहीं देव विमानों के मन्दिरों से निकलते ही इंद्रदेव ने भी अपनी मेहर बरसाकर भगवान का जोरदार स्वागत किया.