राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बोले जयराम रमेश, हिमाचल में मिली बूस्टर, गुजरात की निराशा पर जल्द मंथन की तैयारी, परिणाम का यात्रा पर नहीं पड़ेगा कोई असर - Jairam Ramesh attack on BJP

राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' (Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra) शनिवार को बूंदी पहुंची, जहां पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव जयराम रमेश मीडियाकर्मियों से रूबरू हुए. इस दौरान रमेश ने कहा कि हिमाचल के चुनाव से कांग्रेस को बूस्टर मिली है, लेकिन गुजरात से निराशा हाथ लगी है. बावजूद इसके इस परिणाम का यात्रा पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra
Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra

By

Published : Dec 10, 2022, 3:29 PM IST

कोटा.राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' (Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra) शनिवार को बूंदी जिले के अरनेठा पहुंची, जहां पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव जयराम रमेश ने पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि हिमाचल के चुनाव से कांग्रेस पार्टी को बूस्टर डोज मिली है, लेकिन गुजरात चुनाव से निराशा हाथ लगी है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह सहित केंद्र सरकार पर हमला बोला. साथ ही उन्होंने गुजरात विधानसभा चुनाव में सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग किए जाने की बात कही. इसके इतर उन्होंने पार्टी संगठन की कमियों को भी स्वीकार किया और कहा कि इसमें सुधार की जरूरत है.

रमेश ने आगे कहा कि कांग्रेस की तुलना में भाजपा ने गुजरात चुनाव में 8 से 9 गुना अधिक पैसा खर्च किया था, लेकिन इस परिणाम का 'भारत जोड़ो यात्रा' पर कोई असर नहीं पड़ेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि हिमाचल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के प्रचार के बावजूद डबल इंजन सरकार पटरी से उतर (Jairam Ramesh says Booster found in Himachal) गई है. रमेश ने कहा कि हिमाचल में भाजपा का 5 फीसदी वोट शेयर गिरा है और कांग्रेस को यहां जनादेश मिला है. ऐसे में अब सभी विधायकों से प्रभारी और ऑब्जर्वर बात करके आगे सीएम फेस तय करेंगे.

इसे भी पढ़ें - राजेंद्र राठौड़ का राहुल गांधी पर तंज, कहा- दाढ़ी से देशवासियों को कर रहे गुमराह

राजस्थान में जारी सियासी रस्साकशी पर बोले रमेश:राजस्थान कांग्रेस संगठन को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में रमेश ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा से जुड़े सवालों का ही वो जवाब देंगे. इस संबंध में पीसीसी राजस्थान के चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बातचीत कर सकते हैं. आपस में एक-दूसरे के खिलाफ गाइडलाइन के बावजूद बयानबाजी करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक लोकतांत्रिक पार्टी है. ऐसे में यह सब चलता रहता है, लेकिन हम एकजुट हैं.

भाजपा से मिली है AIMIM और AAP: पहले गुजरात में भाजपा और कांग्रेस में 24 से 25 सीटों का फर्क था. लेकिन अबकी हमें वहां धक्का लगा है. खैर, गुजरात में कांग्रेस भाजपा के खिलाफ नहीं, बल्कि एक गठबंधन के साथ मुकाबला कर रही थी. जिसमें भाजपा के साथ आम आदमी पार्टी (Jairam Ramesh attack on BJP) और एआईएमआईएम थी. उन्होंने कहा कि गुजरात और दूसरे राज्यों में कांग्रेस का वोट काटने के लिए ये गठबंधन तैयार हुआ है. ऐसे में हमें आत्मचिंतन की जरूरत है. खैर, इस पर हम जल्द ही विश्लेषण भी करेंगे. जिसके बाद जो भी एक्शन लेना है, वो पार्टी लेगी. गुजरात में हमें 27 फीसदी वोट मिले हैं. मैं समझता हूं कि यह एक फाउंडेशन है, ताकि हम अगले 5 साल में सुधार करें और अपना प्रदर्शन अगले चुनाव में सुधारें.

मोदी केवल गुजरात का ढिंढोरा पीट रहे:जयराम रमेश ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केवल गुजरात चुनाव की बात कर रहे हैं और ढिंढोरा पीट रहे हैं. हिमाचल, दिल्ली की एमसीडी के बारे में नहीं बोल रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उपचुनाव में राजस्थान, छत्तीसगढ़, बिहार, ओडिशा के नतीजों पर भी वो बात नहीं कर रहे हैं. जहां पर कांग्रेस और अन्य क्षेत्रीय पार्टियों ने जीत दर्ज की है. राजस्थान में हमारा जीत का मार्जिन सरदारशहर सीट पर दुगना हो गया है.

ध्यान आकर्षित करने को किया आत्मदाह का प्रयास: यात्रा के तहत आत्मदाह का प्रयास करने वाले कुलदीप शर्मा के मामले में प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने कहा कि पुलिस इस संबंध में जांच कर रही है. अभी तक का जो मामला सामने आया है, उसमें हमें यही बताया गया है कि ध्यान आकर्षित करने के लिए इस व्यक्ति ने यह कृत्य किया था. यह केवल ध्यान आकर्षित करने के लिए था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details