कोटा.शहर में सोमवार को भगवान महावीर जयंती पर जैन मंदिरों में सुबह शांति धारा हुई. कोरोना वायरस को लेकर शोभायात्रा निषेध रही. इसके चलते सकल दिगम्बर जैन समाज ने शहर में लड्डू बांटे.
जिएमए अध्यक्ष राकेश जैन ने बताया कि भगवान महावीर जयंती महोत्सव का आयोजन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. लेकिन, कोरोना वायरस से लॉकडाउन के चलते ये उत्सव धूमधाम से नहीं मनाया जा सका.
ऐसे में सकल दिगम्बर जैन समाज ने पूरे शहर में 10 हजार देशी घी के लड्डु वितरित किए. इसी कड़ी में सोमवार को मानव सेवा समिति के तत्वाधान में टीलेश्वर भवन में लोगों के जनसहयोग से लड्डुओं का वितरण गया.
पढ़ें:कोटा: घर के बाहर सो रहे व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या, जांच में जुटी पुलिस
समाज के लोगों ने कई जगह भोजन वितरण का भी आयोजन किया जिससे कोरोना वायरस से लॉकडाउन के चलते गरीब तबके के लोगों को भोजन उपलब्ध हो सके.