राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जिसे मृत समझ अंतिम संस्कार कर चुका था परिवार, अयाना पुलिस ने ढूंढ़ निकाला... जिंदा देख परिजनों के झलके आंसू - Itawa police found missing person

अयाना पुलिस ने उस व्यक्ति को ढूंढकर परिजनों के सुपुर्द (Itawa police found missing person) किया, जिसे मृत समझ कर अंतिम संस्कार कर दिया गया था. दरअसल, परिजनों ने किसी अन्य व्यक्ति के शव की शिनाख्त कर 9 दिन पहले अंतिम संस्कार कर दिया था.

अयाना पुलिस ने निभाया सामाजिक सरोकार
अयाना पुलिस ने निभाया सामाजिक सरोकार

By

Published : Jan 17, 2022, 9:36 PM IST

Updated : Jan 17, 2022, 10:48 PM IST

इटावा (कोटा).इटावा क्षेत्र के अयाना थाना पुलिस ने बिछड़े हुए पिता को परिवार से मिलवा दिया, जिसका पुत्र ने मृत समझ 9 दिन पहले अंतिम संस्कार कर दिया था. आज वही पुत्र अपने पिता को जिंदा देख खुशी के आंसू नहीं रोक पाया. पुत्र और परिजन अयाना पुलिस को धन्यवाद दे रहे हैं.

यह हैरतअंगेज मामला बूंदी जिले के तालेड़ा थाना क्षेत्र के गुमानपुरा गांव का है. यहां कुछ दिन पहले गायब हुए व्यक्ति को मृत समझकर परिजनों ने एक अन्य व्यक्ति की शिनाख्त कर शव का अतिंम संस्कार कर दिया. अभी अंतिम संस्कार को मात्र 9 दिन ही हुए थे कि उसी गायब हुए व्यक्ति को अयाना पुलिस ने ढूंढ (Missing person found by Police) निकाला. गायब हुआ शख्स मानसिक रूप से विक्षिप्त है.

जिसे मृत समझ अंतिम संस्कार कर चुका था परिवार, अयाना पुलिस ने ढूंढ़ निकाला...

पढ़ें:Crime In Kota: मृत व्यक्ति के खाते से निकाले लाखों रुपए, 3 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बता दें कि रविवार को विजयपुरा के ग्रामीणों ने सूचना दी कि एक मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति विजयपुरा नहर के पास बैठा हुआ है. इस पर अयाना पुलिस उसे सीएडी नहर से अपने साथ थाने ले आई. पूछताछ में उसने अपना नाम नाथूलाल बैरवा पुत्र छोटू लाल बताया. इस पर अयाना थाने ने तालेड़ा थाने से संपर्क किया तो नाथूलाल को लेकर गुमशुदी की रिपोर्ट दर्ज मिली.

पढ़ें:चार बेटियों ने मां की अर्थी को दिया कंधा, बेटे भूले अपना कर्तव्य

थाना तालेड़ा से पवन हेड कांस्टेबल, देशबंधु व गुमशुदा के परिजन थाना आयाना में उपस्थित हुए. यहां नाथूलाल के पुत्र राजाराम ने पिता को पहचान लिया.

Last Updated : Jan 17, 2022, 10:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details