इटावा (कोटा).इटावा क्षेत्र के अयाना थाना पुलिस ने बिछड़े हुए पिता को परिवार से मिलवा दिया, जिसका पुत्र ने मृत समझ 9 दिन पहले अंतिम संस्कार कर दिया था. आज वही पुत्र अपने पिता को जिंदा देख खुशी के आंसू नहीं रोक पाया. पुत्र और परिजन अयाना पुलिस को धन्यवाद दे रहे हैं.
यह हैरतअंगेज मामला बूंदी जिले के तालेड़ा थाना क्षेत्र के गुमानपुरा गांव का है. यहां कुछ दिन पहले गायब हुए व्यक्ति को मृत समझकर परिजनों ने एक अन्य व्यक्ति की शिनाख्त कर शव का अतिंम संस्कार कर दिया. अभी अंतिम संस्कार को मात्र 9 दिन ही हुए थे कि उसी गायब हुए व्यक्ति को अयाना पुलिस ने ढूंढ (Missing person found by Police) निकाला. गायब हुआ शख्स मानसिक रूप से विक्षिप्त है.
पढ़ें:Crime In Kota: मृत व्यक्ति के खाते से निकाले लाखों रुपए, 3 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार