कोटा.कोविड-19 के दौरान अस्पतालों में जमकर पीपीई किट की खरीद हुई है. मरीजों की आवश्यकता बताकर प्रबंधन ने इमरजेंसी में चिकित्सक के उपयोग में आने वाली की सामग्री की खरीद की है. हालांकि, अब इनमें घोटाले भी सामने आने लगे हैं.
ऐसा ही एक घोटाला और अनावश्यक रूप से खरीद का मामला कोटा के जेके लोन अस्पताल में सामने आया है. जिसमें 30 लाख रुपए कीमत की पीपीई किट खरीद ली गई है. जबकि राजस्थान मेडिकल सर्विस कॉरपोरेशन की ओर से मेडिकल कॉलेज के ड्रग वेयरहाउस में पहले से ही पीपीई किट मौजूद थी.
पढ़ें:राजसमंदः किरण माहेश्वरी के निधन पर महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने जताया शोक
ऐसे में बिना एनओसी लिए ही नए पीपीई किट खरीद लिए गए हैं. इस संबंध में मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने अब जांच शुरू करवा दी है. इसमें मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. विजय सरदाना ने 3 लोगों की एक कमेटी गठित कर दी है. इसमें मेडिकल कॉलेज के अतिरिक्त प्राचार्य डॉ. देवेंद्र विजयवर्गीय मेडिसिन विभाग की प्रोफेसर डॉ. दीप्ति शर्मा और पुरुषोत्तम अग्रवाल शामिल हैं जो कि इस पूरी खरीद प्रक्रिया से जुड़े दस्तावेजों की जांच कर मेडिकल कॉलेज प्राचार्य को सौंपेंगे.