राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी के रक्तदंतिका मंदिर में लाखों की डकैती और हत्या करने वाली अंतरराज्यीय गैंग चढ़ी पुलिस के हत्थे, तीन गिरफ्तार - अंतरराज्यीय अमन बाछड़ा गैंग

बूंदी के हिंडोली में रक्तदं​तिका में एक माह पहले हुए लूट और हत्या के मामले में पुलिस ने अंतरराज्यीय अमन बाछड़ा गैंग के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

Interstate gang loot and murder case in Bundi
अंतरराज्यीय गैंग चढ़ी पुलिस के हत्थे

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 21, 2023, 11:52 PM IST

बूंदी.जिले के हिंडोली थाना इलाके में देवस्थान विभाग के रक्तदंतिका के मंदिर में हुई लूट और हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह अंतरराज्यीय अमन बाछड़ा गैंग के सदस्य हैं. यह अंतरराज्यीय लूट, डकैती, नकबजनी व हत्या करने वाली गैंग है.

बूंदी एसपी जय यादव ने बताया कि 18 सितंबर की देर रात को सातुर गांव में स्थित श्रीराव दांती का माता जी के मंदिर में पुजारी और चौकीदार के साथ मारपीट कर 12 किलो चांदी और नकदी चुरा कर ले गए थे. जिसकी कीमत लाखों रुपए थी. इस मामले में घायल राजू प्रजापति की उपचार के दौरान जयपुर में मौत हो गई थी. मामले में पुलिस लगातार हमलावरों की पड़ताल में जुटी हुई थी. इस मामले में पुलिस ने नेशनल हाइवे 52 और आसपास के इलाकों में जाने वाले रास्तों के करीब 200 से ज्यादा कैमरे के फुटेज चेक किए. आरोपियों पर इनाम भी पुलिस ने घोषित किया.

पढ़ें:Crime In Barmer : मैकेनिक हत्या मामले में पंजाब के बिन्नी गुज्जर गैंग के दो शूटर गिरफ्तार

इस मामले में परंपरागत पुलिसिंग से सामने आया कि घटना को अंजाम देने वाली मध्य प्रदेश के नीमच जिले की पीपल्या हाडी की अमन बाछड़ा गैंग है. एसपी यादव ने बताया कि अमन अपने साले भारत के साथ मिलकर गैंग चलाता है. अमन व उसकी गैंग पर करीब 40-50 मुकदमे हैं. वह अपनी गैंग संग निजी वाहन में भीलवाड़ा जिले में किसी प्रसिद्ध मन्दिर में बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए निकला. इस पर अमन बाछड़ा, प्रदीप व भरत को कार के साथ बापर्दा गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. जबकि भीमा, शिवा, पप्पू व कपिल इस मामले में फरार हैं.

पढ़ें:WhatsApp DP Gang In Chhattisgarh: सावधान WhatsApp DP गैंग की आपकी कमाई पर नजर, ऐसे बनाते हैं लोगों को ठगी का शिकार !

एमपी और राजस्थान में दे चुके हैं कई वारदातों को अंजाम: हिंडौली थानाधिकारी मनोज सिंह सिकरवार ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि अमन ने आसपास के गांव के 25 से 30 लोगों की बड़ी गैंग बनाई हुई है. आरोपियों ने मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में उदनखेड़ में फरवरी में श्रीनाथ अग्रवाल के घर में डकैती की घटना की. यहां से 70 किलो चांदी व 40 तोला सोना, लाखों रुपए की नकदी लेकर फरार हो गए थे. सिरोही के स्वरूपगंज में डकैती को अंजाम दिया था.

पढ़ें:मानव तस्करी गैंग का खुलासा, 13 लोग गिरफ्तार, परिवार को झांसे में लेकर करते थे बेटियों का सौदा

घटना के बाद रखते खबरों पर नजर: एसपी यादव के अनुसार आरोपी इतना चालाक है कि वह डकैती की वारदात को अंजाम देते समय मोबाइल का उपयोग नहीं करते हैं. मोबाइल में नंबर भी कोडवर्ड से सेव करते हैं. इसके साथ ही लूट की वारदातों को अंजाम देने के बाद उनकी खबरों पर भी नजर बनाए रखते हैं. डकैती और लूट में मिलने वाली राशि को मौज मस्ती व ऐशो-आराम पर खर्च करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details