बूंदी.जिले के हिंडोली थाना इलाके में देवस्थान विभाग के रक्तदंतिका के मंदिर में हुई लूट और हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह अंतरराज्यीय अमन बाछड़ा गैंग के सदस्य हैं. यह अंतरराज्यीय लूट, डकैती, नकबजनी व हत्या करने वाली गैंग है.
बूंदी एसपी जय यादव ने बताया कि 18 सितंबर की देर रात को सातुर गांव में स्थित श्रीराव दांती का माता जी के मंदिर में पुजारी और चौकीदार के साथ मारपीट कर 12 किलो चांदी और नकदी चुरा कर ले गए थे. जिसकी कीमत लाखों रुपए थी. इस मामले में घायल राजू प्रजापति की उपचार के दौरान जयपुर में मौत हो गई थी. मामले में पुलिस लगातार हमलावरों की पड़ताल में जुटी हुई थी. इस मामले में पुलिस ने नेशनल हाइवे 52 और आसपास के इलाकों में जाने वाले रास्तों के करीब 200 से ज्यादा कैमरे के फुटेज चेक किए. आरोपियों पर इनाम भी पुलिस ने घोषित किया.
पढ़ें:Crime In Barmer : मैकेनिक हत्या मामले में पंजाब के बिन्नी गुज्जर गैंग के दो शूटर गिरफ्तार
इस मामले में परंपरागत पुलिसिंग से सामने आया कि घटना को अंजाम देने वाली मध्य प्रदेश के नीमच जिले की पीपल्या हाडी की अमन बाछड़ा गैंग है. एसपी यादव ने बताया कि अमन अपने साले भारत के साथ मिलकर गैंग चलाता है. अमन व उसकी गैंग पर करीब 40-50 मुकदमे हैं. वह अपनी गैंग संग निजी वाहन में भीलवाड़ा जिले में किसी प्रसिद्ध मन्दिर में बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए निकला. इस पर अमन बाछड़ा, प्रदीप व भरत को कार के साथ बापर्दा गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. जबकि भीमा, शिवा, पप्पू व कपिल इस मामले में फरार हैं.