राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Kota University में चल रही Inter University West Zone कबड्डी प्रतियोगिता में अजमेर और जयपुर की लगातार जीत - jaipur ajmer continuous winners

कोटा यूनिवर्सिटी में चल रही इंटर यूनिवर्सिटी की प्रतियोगिता में अजमेर और जयपुर ने लगातार जीत हासिल की है. इसके बाद अब लीग मैच और क्वाटर फाइनल खेले जाएंगे.

कोटा न्यूज, कोटा इंटर यूनिवर्सिटी कबड्डी प्रतियोगिता, जयपुर अजमेर लगातार रहे विजेता, kota news, inter university kabbadi competition kota, jaipur ajmer continuous winners

By

Published : Nov 20, 2019, 9:58 AM IST

कोटा.कोटा यूनिवर्सिटी में चल रही इंटर यूनिवर्सिटी वेस्ट जोन कबड्डी प्रतियोगिता में मंगलवार को खेल संकुलन के कोर्ट में 31 मैच हुए, जिसमें राजस्थान यूनिवर्सिटी जयपुर और महर्षि दयानंद सरस्वती यूनिवर्सिटी की लगातार जीत दर्ज की गई.

कोटा की इंटर यूनिवर्सिटी कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लिए कई खिलाड़ी

यूनिवर्सिटी की ओर से आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में राजस्थान यूनिवर्सिटी ने महाराजा सायाजीराव यूनिवर्सिटी बड़ौदा को हराकर जीत का सिलसिला जारी रखा. वहीं एमडीएस यूनिवर्सिटी अजमेर ने दुर्गावती विश्वविधालय जबलपुर को हराकर उम्मीदवारी बरकरार रखी.

यह भी पढ़ें : बांसवाड़ा: पुलिस-प्रशासन ने अचानक मारा जिला जेल पर छापा, तीन मोबाइल और आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद

आयोजन सचिव डॉ. विजय सिंह ने बताया कि वेस्ट जोन कब्बडी टूर्नामेंट में दूसरे दिन में सेकेंड और थर्ड राउंड में कुल 31 मैच खेले गए. इस मुकाबले में कोलापुर, औरंगाबाद, मुंम्बई और कोटा यूनिवर्सिटी मुकाबले में विजय रहीं. उन्होंने बताया कि बुधवार से लीग मैच होंगे, इसमें जो टीमें क्वालीफाई होंगी उनके बीच क्वाटर फाइनल खेले जाएंगे. मैन आफ द मैच ऊत्तर महाराष्ट्र से आए तनिष्क गोयल को मिला, जिस पर उन्होंने बताया कि तीन मैचों में अच्छा परफॉर्मेन्स रहने के कारण मुझे यह प्राइज दिया गया है. बुधवार को चौथे राउंड में इंटर क्वालीफाई के लिए कबड्डी मैच खेले जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details