रामगंजमंडी (कोटा).जिले के रामगंजमण्डी में इंटक की ओर से शुक्रवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर जी. संजीवा रेड्डी और इंटक प्रदेश अध्यक्ष जगदीश राज श्रीमाली के निर्देशानुसार पर उपखण्ड कार्यालय के सामने काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन किया.
तहसीलदार को दिए गए ज्ञापन में केंद्र सरकार मजदूर हितों के कानूनों को बदल कर उद्योगपतियों के पक्ष में कानून बनाने, सार्वजनिक उपक्रम और देश की रक्षा और केंद्र सरकार का प्रवासी मजदूरों के प्रति नकारात्मक रुख अपनाने, उद्योगपतियों को खुश करने के लिए लॉकडाउन अवधि में श्रमिकों को वेतन नहीं देने के आदेश के खिलाफ कोरोना से सावधानी का ध्यान रखते हुए सोशल डिस्टेंस की पालना कर कलाई पर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया गया.