कोटा. जिले के उद्योग नगर थाना क्षेत्र के प्रेम नगर में एक 12 वर्षीय बालक बालकनी में कपड़े सुखाते समय हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया. जिसके बाद झुलसे हुए बालक को गंभीर हालत में एमबीएस अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती करवाया गया है. जहां मासूम का उपचार जारी है.
अफोर्डेबल हाउसिंग के फ्लैट मालिक मदन गोपाल ने बताया कि उनके मकान में रामचंद्र बेरवा किराए पर रहता है और मजदूरी का काम करता है. वहीं सोमवार को रामचंद्र बेरवा और उसकी पत्नी दोनों मजदूरी करने गए हुए थे और उनका 12 वर्षीय बेटा गोलू बालकनी में कपड़े सुखा रहा था.