राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बकरियां चरा रहे आठ वर्षीय मासूम पर गिरी आकाशीय बिजली, गई जान - lightning strike in kota

इटावा में 8 वर्षीय मासूम की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई. इटावा के रणोदिया गांव के पास एक आठ वर्षीय बालक खेत में बकरियां चरा रहा था. परिजन उसे लेकर अस्पताल गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

आकाशीय बिजली गिरने से मासूम की मौत

By

Published : Jul 17, 2021, 7:37 PM IST

इटावा (कोटा).कोटा जिले के इटावा थाना क्षेत्र के रणोदिया गांव में शनिवार शाम को अचानक बिजली गिरने से एक 8 वर्षीय मासूम की मौत हो गई. मासूम की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बालक खेत में बकरी चरा रहा था तभी हादसा हो गया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार बालक आकाश बेरवा रणोदिया गांव का निवासी था जो एक खेत के पास बकरियां चरा रहा था. तभी बारिश के साथ अचानक बिजली कड़कने लगी और बालक बचने के प्रयास में पेड़ के नीचे खड़ा हो गया, लेकिन तभी मासूम पर बिजली गिर पड़ी और उसकी मौत हो गई.

पढ़ें:खेत में काम कर रहीं दो बालिकाओं की आकाशीय बिजली गिरने से मौत, महिला झुलसी

परिजन बालक आकाश को लेकर इटावा अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना के बाद इटावा थाना पुलिस भी अस्पताल पहुंची और मामले की जांच कर रही है. उधर मासूम की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details