सांगोद (कोटा). क्षेत्र में अस्पतालों से निकलने वाले संक्रमित कचरे का अस्पतालों द्वारा उचित निस्तारण नहीं किया जा रहा है. जिसके चलते आम लोग भी संक्रमित कचरे की चपेट में आकर संक्रमण का शिकार हो सकते हैं. कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है बपावर कस्बे में जहां अस्पतालों से निकलने वाला संक्रमित कचरा सड़क किनारे पड़ा हुआ है.
हालांकि यहां संक्रमित कचरा किसने फेंका इसकी जानकारी अधिकारियों को भी नहीं है. वहीं, मामला सामने आने के बाद अब अधिकारी जांच कर कार्रवाई का आश्वासन जरूर दे रहे हैं. बपावर के पास सड़क किनारे बड़ी मात्रा में संक्रमित कचरे का ढ़ेर लगा हुआ है. इस संक्रमित कचरे पर आवारा पशुओं का भी जमावड़ा लगा रहता है. जिससे आवारा पशु गंभीर बीमारियों के शिकार हो सकते है.