रामगंजमंडी (कोटा).कोरोना वायरस महामारी में कार्य करने वाले वॉरियर्स का राजस्थान किसान संघ ने सम्मान किया. रामगंजमंडी में किसानों ने मंगलवार को सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए कोरोना में कार्य करने वाले डॉक्टरों, पुलिस, सफाईकर्मी और क्षेत्र के पत्रकारों को पुष्प का हार और सरोफा पहनाकर सम्मानित किया. साथ ही राजस्थान किसान संघ की प्रिंटेड फसलों और आयुर्वेदिक संबंधित पुस्तक भी वितरण की.
पढ़ेंःकोरोना संकट के दौरान भारत निर्माण में पत्रकारिता की भूमिका पर वेबीनार, राज्यपाल ने किया संबोधित
वहीं किसानों ने अनाज और दाल को एकत्रित कर गरीब असहाय 450 परिवारों को किट वितरण किया. इस मौके पर डॉक्टर हेमराज मीणा ने सभी को कोरोना से बचाव और मरीजों के साथ किसी तरह का भेदभाव नहीं करने के बारे में जानकारी दी.