राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा लॉ कालेज में निर्दलीय प्रत्याशी ने मारी बाजी

महाविद्यालय चुनाव के नतीजे सबसे पहले लॉ कालेज में देखने को मिले जहां पर दोनों निर्दलीय प्रत्याशियों के बीच में कड़ा मुकाबला था. दुर्लभ चौहान और हरिओम दोनों को 56-56 मत मिले.

Student union election results declared in Kota

By

Published : Aug 28, 2019, 2:52 PM IST

कोटा. जिला छात्र संघ चुनाव में सबसे पहले नतीजा लॉ कॉलेज का आया. यहां पर अध्यक्ष पद के लिए दुर्लभ चौहान और हरिओम मीणा को बराबर वोट मिले. दोनों इसके बाद दोनों की सहमति से पर्ची डाली गई. इसमें दुर्लभ चौहान सफल रहा और कोटा विधि महाविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष के तौर पर चुना गया.

कोटा में छात्र संघ चुनाव परिणाम घोषित

वहीं बराबर-बराबर वोट मिलने पर दोनों की धड़कने बढ़ गई थी. जब इनकी सहमति से पर्ची डाली तो दुर्लभ चौहान को विजयी घोषित किया. इसके समर्थकों ने नारेबाजी करते हुए कंधों पर उठा लिया.

यह भी पढ़ें- कोटा: हाड़ौती की नदियों में आया उफान, कोटा-श्योपुर राजमार्ग अवरुद्ध

वहीं अध्यक्ष पद पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने बताया कि कॉलेज व छात्र हितों के लिए काम करेंगे. उपाध्यक्ष पद पर 62 मतों से निर्मला मीणा निर्वाचित रहीं. महासचिव पद परहिना निम्बेल को 73 वोट से निर्वाचित घोषित किया गया. सयुंक्त सचिव पद पर सुष्मिता सुवालका को 55 मतों से निर्वाचित घोषित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details