कोटा (रामगंजमंडी).जिले के रामगंजमंडी में धीरे-धीरे कोरोना ने अपने पैर पसारने शुरू कर दिए है. क्षेत्र में पिछले 2 दिनों में कोरोना पॉजिटिव के 6 मरीज सामने आए है. जिसमें 2 मरीज चेचट, 1 मरीज मोडक में और रामगंजमंडी में 3 मरीज सामने आए है. वहीं सर्दी जुखाम का इलाज करवाने झालावाड़ हॉस्पिटल गए मां बेटे की कोरोना जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. फिलहाल दोनों मां-बेटे झालावाड़ हॉस्पिटल में ही भर्ती है.
उपखंड अधिकारी चिमनलाल मीणा ने कोरोना क्षेत्र और वहां की स्थिति का जायजा लेकर क्षेत्र को जीरो मोबिलिटी जॉन घोषित कर दिया. साथ ही ब्लॉक मेडिकल टीम ने आस पड़ोस के निवासियों की स्क्रीनिंग कर सर्वे किया और कोटा मेडिकल कॉलेज से कोरोना रैंडम सैंपलिंग के लिए टीम को बुलाया गया.
पढ़ेंःकोटा में 'अगस्त क्रांति सप्ताह' दौरान 11 सफाईकर्मियों का सम्मान
ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी रमेश कुमार ने बताया कि सोमवार को कोटा मेडिकल टीम के आने पर सभी आस पड़ोस के निवासियों के रैंडम सैंपल लिए गए. साथ ही पॉजिटिव आए मरीजों के परिजनों के सैंपल लेते हुए ब्लॉक चिकित्सा टीम और पुलिस जवानों ने क्षेत्र के और लोगों को भी सैंपल देने के लिए प्रेरित भी किया.