राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गाय पर टिप्पणी के मामले में भाजपा कार्यकर्ता सड़क पर उतरे...धारिवाल के इस्तीफे की मांग

कोटा: मंत्री शांति धारीवाल कि विधानसभा में गाय पर टिप्पणी के मामले में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता आज सड़क पर उतर आई. विरोध के दौरान कार्यकर्ताओं ने गाय की पूजा अर्चना भी की. कार्यकर्ताओं ने गाय पर टिप्पणी करने वाले यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल को माफी मांगने और साथ ही उनको इस्तीफा देने की मांग की. प्रदर्शन में मंत्री शांति धारीवाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई.

By

Published : Jul 25, 2019, 3:41 PM IST

गाय पर टिप्पणी के मामले में भाजपा कार्यकर्ता आज सड़क पर उतरे

कोटाः मंत्री शांति धारीवाल के विधानसभा में गाय पर टिप्पणी के मामले में आज भारतीय जनता पार्टी सड़क पर उतर आई है. सैकड़ों की संख्या में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता ऐ.सी वाले गणेश मंदिर की गौशाला में एकत्रित होकर मंत्री शांति धारीवाल के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया .

साथ ही भाजयुमो कार्यकर्ताओं गाय पर टिप्पणी करने वाले यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल को माफी मांगने और उनको इस्तीफा देने की मांग की. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने विधि विधान से गौ माता की पूजा की और आरती भी उतारी. इसके बाद विरोध स्वरूप मंत्री शांति धारीवाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

गाय पर टिप्पणी के मामले में भाजपा कार्यकर्ता आज सड़क पर उतरे

भाजयुमो जिलाध्यक्ष गिर्राज गौतम ने कहा कि गाय हमारे लिए एक पशु नहीं है, माँ समान है. उनमें 36 करोड़ देवी देवताओं का निवास है. ऐसे में मंत्री शांति धारीवाल का गाय पर टिप्पणी करना उनकी मानसिक दुर्दशा को दर्शा रहा है. हम मंत्री धारीवाल से मांग करते हैं कि वह माफी मांगे और अपना इस्तीफा दें. साथ ही ये भी कहा कि जब से सृष्टि का निर्माण हुआ है, तब से गौ माता की पूजा की जा रही है. हिंदुस्तान में गौ माता का अपमान कोई भी बर्दाश्त नहीं कर सकता है. हम गाय का पूजन करके युवाओं को गो पूजा के लिए प्रोत्साहित करना चाहते हैं. वही मंत्री धारीवाल इस तरह का बयान देकर हतोत्साहित करने में जुटे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details