राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा: हैंड ओवर के अभाव में नहीं मिला बजट, ठप पड़ी है 150 करोड़ की लागत से बनी सुपर स्पेशलिटी बिल्डिंग - Budget not found for super specialty building

कोटा में 150 करोड़ की लागत से बने सुपर स्पेशलिटी बिल्डिंग को बने करीब डेढ़ साल हो गए. लेकिन अभी तक हैंड ओवर के अभाव में सरकार इसे चालू नहीं कर पाई है. वहीं, मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक ने कहा कि हैंड ओवर नहीं मिलने की वजह से मांगा गया बजट भी नहीं मिला है, जिसके चलते परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

कोटा सुपर स्पेशलिटी बिल्डिंग, Kota Super Specialty Building

By

Published : Nov 9, 2019, 6:46 PM IST

कोटा.जिले के मेडिकल कालेज में 150 करोड़ रुपए की लागत से बने सुपर स्पेशलिटी विंग को बने करीब डेढ़ साल हो गए हैं. लेकिन अभी तक सरकार इसको चालू नहीं कर पाई. मेडिकल कालेज में बनी पांच मंजिला बिल्डिंग और उसमें लगे स्टूमेंट धूल खा रहे हैं. हालांकि इसमें तीन आउट डोर यूनिट चल रही है.

हैंड ओवर के अभाव में सुपर स्पेशलिटी बिल्डिंग को नहीं मिला बजट

जिसमें मरीजों को भर्ती करने के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल के वार्डो में भर्ती करना पड़ रहा है. इस संबंध में जब मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक से बात की तो उन्होंने बताया कि बिल्डिंग बन तो गई, लेकिन अभी तक इसका हैंड ओवर नहीं होने के चलते सरकार से मांगा गया बजट अभी नहीं मिल पाया है. इसमें लाईट, सफाई और रख-रखाव के लिए आने वाले बिल किस आधार पर दिया जाए, यह बड़ी परेशानी बनी हुई है.

पढ़ेंः गांधी परिवार की SPG सुरक्षा हटाने पर सियासी संग्राम, CM गहलोत ने कहा- मोदी सरकार उनकी जिंदगी के साथ कर रही है खिलवाड़

उन्होंने बताया कि वर्तमान में सरकार के पास बजट की परेशानी आ रही है. इसके लिए अभी इसका हैंड ओवर रुका हुआ है. उन्होंने कहा कि इसे चालू होने में थोड़ा समय लग सकता है. साथ ही अधीक्षक ने बताया कि भारत सरकार और राजस्थान सरकार ने 150 करोड़ रुपयए खर्च किए है, जिसके बाद ऐसा तो नहीं हो सकता कि यह चालू ही नहीं हो. उन्होंने कहा कि हमारी तरफ से सारी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details