राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा में सेल्फी लेते वक्त नदी में गिरने से युवक बहा, तलाश जारी - काली सिंध नदी

कोटा के इटावा क्षेत्र में बढ़ा हादसा सामने आया है. यहां पर सेल्फी लेने के चक्कर में एक युवक नदी में गिर गया. युवक की तलाश जारी है.

kota youth drowned when falling river, falling river while taking selfie, kota news, कोटा की खबर

By

Published : Aug 14, 2019, 9:25 PM IST

इटावा (कोटा).बुढादित थाना क्षेत्र में बड़ौद कस्बे के पास से गुजरने वाली काली सिंध नदी की पुलिया पर बड़ा हादसा हुआ. एक युवक को दोस्तों के साथ सेल्फी लेना भारी पड़ गया. पैर फिसलने से इलियास मोहम्मद नामक युवक नदी में गिर गया.

सेल्फी लेते वक्त नदी में गिरने से युवक बहा

ऐसे में उसके साथ मौजूद उसके दोस्त घबरा गए और तत्काल बड़ौद पुलिस चौकी पर सूचना दी. वहीं आनन-फानन में बुढादित थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने कोटा से गोताखोरों की टीम बुलाई, जो युवक की तलाश में जुट गए.

यह भी पढ़ेंः कोटाः बारिश की वजह से दुकानों में भरा पानी, व्यापरियों में परेशानी

बता दें कि नदी की पुलिया पर कई जगह मुड़िया नहीं होने के कारण पूर्व में भी हादसे हो चुके हैं. लेकिन प्रशासन ने गंभीरता नहीं दिखाई. वहीं बुढादित एसएचओ अमरनाथ जोगी ने बताया कि युवक अपने दोस्तों के साथ सेल्फी ले रहा था. उस दौरान पैर फिसलने से यह हादसा हुआ है. गोताखोरों की टीम बुलाकर युवक की तलाश की जा रही है. युवक इलियास मोहम्मद मोरपा गांव का बताया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details