कोटा.महावीर नगर थाना क्षेत्र के संतोषी नगर में बीते 45 दिनों से शराब की दुकान को लेकर धरने पर बैठी महिलाएं कोई उपयुक्त कार्रवाई नहीं होने पर सड़कों पर उतर आईं. महिलाओं ने संतोषी नगर मेन सड़क पर जाम लगा दिया. करीब तीन घंटे महिलाएं तपती धूप में विरोध प्रदर्शन करती रहीं.
शराब ठेका हटाने को लेकर महिलाओं ने किया सड़क जाम, अधिकारी ने दिया आश्वासन - rajasthan news
कोटा में शराब ठेका बंद करवाने की मांग को लेकर बीते 45 दिनों से महिलाएं धरना प्रदर्शन कर रही हैं. वहीं गुरुवार को जब महिलाएं धरने पर बैठीं. ऐसे में उनके प्रदर्शन को देख प्रशासन और आबकारी विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचकर ठेका हटाने का आश्वासन दिए.
![शराब ठेका हटाने को लेकर महिलाओं ने किया सड़क जाम, अधिकारी ने दिया आश्वासन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3488350-thumbnail-3x2-kota.jpg)
वहीं पुलिस ने महिलाओं को वहां से हटाने का प्रयास किया. लेकिन वे प्रशासन को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़ी रहीं. साथ ही कार्रवाई की मांग करने लगीं. वहीं बाद में आबकारी विभाग के अधिकारी मौके पर आए. उन्होंने महिलाओं को लिखित आश्वासन दिया है कि 10 दिन के भीतर शराब दुकानदार हटवा दिया जाएगा. महिलाओं ने कहा कि यदि 10 दिन के अंदर
आबकारी विभाग के कहने के अनुसार कार्रवाई नहीं होती है तो वे आमरण अनशन करेंगी. कुछ महिलाओं ने तो ये भी कहा कि कार्रवाई न होने पर वे दोबारा रोड जाम करेंगी. साथ ही वहीं डटे रहने को भी कहा.