कोटा.शहर में एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. वीडियो में यह देखा जा सकता है कि कुछ लोग एक व्यक्ति को खंभे में बांधकर उसकी पिटाई कर रहे हैं. हालांकि लोगों के मुताबिक जो व्यक्ति पीटा जा रहा है, उस पर बच्चा चोरी करने का आरोप है.
वायरल Video : बच्चा चोरी करने के शक में खंभे से बांधकर व्यक्ति की पिटाई
कोटा शहर में एक व्यक्ति की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें लोग जमकर एक व्यक्ति की पिटाई कर रहे हैं. वहां के लोगों के मुताबिक वह व्यक्ति बच्चा चोरी करने की फिराक में था. प्रशासन को इस बाबत अभी कोई रिपोर्ट नहीं मिली है.
घटना दो दिन पहले की बताई जा रही है. रेलवे कॉलोनी थाना इलाके के जगदम्बा कॉलोनी की है. जहां पर दो दिन पहले इलाके के कुछ लोगों ने एक व्यक्ति को पकड़ा और उसकी पिटाई की.
वहीं इलाके के लोगों का कहना है की ये व्यक्ति किसी बच्चे को बेहोश करके ले जाने की फिराक में था, जिसके बाद लोग इकठ्ठा हो गए और उसको खंभे से बांधकर पिटाई कर दी. पिटाई कर रहे लोगों में से किसी ने भी पुलिस को फोन करके घटना के बारे में जानकारी नहीं दी. अपने स्तर पर ही मामले में को सुलझाने में लग गए. वहीं बच्चा चोर की पिटाई कर जब लोगों को तसल्ली मिल गई तो उसको छोड़ दिया. हांलाकि रेलवे थाना पुलिस ने बताया कि वह वहां गए थे. लेकिन उनको कोई रिपोर्ट नहीं मिली है.