कोटा में युवक का अपहरण, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - अपहरण
कोटा शहर के भीमगंज मंडी इलाके में एक युवक का अपरहण कर उससे मारपीट करने का मामला सामने आया है. वहीं युवक के परिजनों का कहना है कि युवक की हत्या की गई है.
भीमगंज मंडी थाना पुलिस
कोटा.शहर के भीमगंज मंडी इलाके में एक युवक का अपरहण और उससे मारपीट का मामला सामने आया है. मामले में युवक के परिजनों ने पहले गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
बाद में परिजनों ने उसके ही दोस्तों के खिलाफ अपहरण और मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है. इसमें पुलिस अपहृत हुए युवक और उसके साथ मारपीट करने वाले लड़कों की पड़ताल में जुट गई है. हालांकि युवक के परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताई है.
जानकारी के अनुसार भीमगंज मंडी थाना क्षेत्र के संजय नगर चोपड़ा फार्म निवासी करण वाल्मीकि के साथ उसके ही कुछ दोस्तों ने मारपीट की और उसे जबरन कार में उठाकर ले गए. इसके बाद से अपहरण हुए करण और उसके दोस्तों का कोई सुराग नहीं लग रहा है. परिजनों ने भीमगंज मंडी थाना क्षेत्र में करण के दोस्त आकाश और अन्य तीन-चार लोगों के खिलाफ अपहरण और मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है.
इसके बाद पुलिस करण और उसके साथ मारपीट और अपहरण करने वाले आकाश व अन्य को खोज रही है. घटना को 24 घंटे से ज्यादा बीत जाने के बाद भी किसी का कोई सुराग नहीं लग रहा है. अपहत हुए युवक करण के परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताई है. दूसरी तरफ पुलिस सूत्रों से पता चला है कि करण की हत्या कर दी गई है. वहीं उसके शव को बूंदी जिले की केशोरायपाटन क्षेत्र में नहर में फेंक दिया है.