कोटा.जिले में शुक्रवार को अचानक मौसम में बदलाव हुआ. तेज आंधी के साथ कुछ जगहों पर हल्की बारिश भी हुई. ऐसे में लोगों ने भीषम गर्मी से थोड़ी राहत महसूस की.
कोटा में 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली धूल भरी आंधी, अगले 24 घंटे में बारिश होने की संभावना - rain
कोटा में अचानक हुए मौसम में बदलाव से कुछ जगहों पर हल्की बारिश हुई. साथ ही तेज आंधी के साथ धूलभरी हवा चली.
अचानक धूल भरी हवा चलने से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं दोपहर बाद 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज आंधी चलना शुरू हुई, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. शहर का तापमान 45 डिग्री के आसपास बना हुआ था. ऐसे में मौसम बदलने से आमजन ने चैन की सांस ली. जहां दिन के समय अधिकतम तापमान 45.5 डिग्री रहता है, वहीं रात के समय यह 36 डिग्री के आसपास पहुंच जाता है.
मौसम बदलाव के चलते सुबह से ही बादल छाए हुए थे, लेकिन गर्मी का तापमान बढ़ा हुआ था. मौसम बदलने से कुछ जगहों पर हल्की बारिश हुई. वहीं धूल भरी आंधी चलने से राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा. मौसम विभाग ने चेतावनी देते हुए बताया कि अगले 24 घंटे में तेज आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है.