राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा: नावों के जरिए चंबल पार कर रहे थे कर्फ्यू ग्रस्त इलाके के लोग, 16 गिरफ्तार

कोटा के कर्फ्यू ग्रस्त इलाके जहां अब तक 50 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव सामने आ चुके हैं. ऐसे हॉट स्पॉट मकबरा इलाके से कई लोग मंगलवार देर रात पुलिस की आंखों में धूल झोंककर नावों के जरिये मकबरा और करबला इलाकों से नदी पार कुन्हाड़ी जा रहे थे.

kota news  16 people crossing the chambal  chambal through boats arrested  16 people arrested
कर्फ्यू ग्रस्त इलाके के 16 लोग गिरफ्तार

By

Published : Apr 15, 2020, 8:33 PM IST

कोटा.कोरोना संक्रमण के चलते कोटा हॉट स्पॉट मकबरा और करबला से लोग चोरी छिपे रात में नदी में होकर कुन्हाड़ी व सकतपुरा की ओर जा रहे थे. इस पर बुधवार को कोटा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुल 16 लोगों को गिरफ्तार कर उनकी नावों को नष्ट कर दिया.

कर्फ्यू ग्रस्त इलाके के 16 लोग गिरफ्तार

मामले में एसपी गौरव यादव ने बताया कि सूचना के बाद रामपुरा, मकबरा और कर्बला इलाक़ों तथा नदी पार कुन्हाड़ी की तरफ आरएसी के जवान तथा पुलिस फोर्स तैनात की गई है. साथ ही चंबल नदी में दो एसडीआरएफ की नावें उतारी गई हैं, जिनमे जवान लगातार नदी के रास्ते सर्च करने में जुटे हैं.

यह भी पढ़ेंःपलायन कर रहे मजदूरों की बेबसी, कहा- न खाने को आटा न पीने को पानी, 33 लोगों में सिर्फ आधा किलो दे गए तेल

ऐसे में यदि कोई इस रास्ते से कर्फ्यू का उल्लंघन कर जाएगा तो उसे गिरफ्तार किया जाएगा. ऐसे मामले में कुन्हाड़ी एवं मकबरा थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए कुल 16 लोगों को गिरफ्तार की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details