कोटा.रेलवे सुरक्षा बल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक पर्सनल आईडी के जरिए रेलवे का टिकट बनाने वाले दलाल को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई सवाई माधोपुर जिले के गंगापुर सिटी में की है. रेलवे के सॉफ्टवेयर के जरिए पहले आरपीएफ ने पड़ताल की. इसके बाद कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी अब तक 716 ई-टिकट अवैध रूप से बना चुका है. साथ ही चार ई-टिकट भी आरपीएफ को उसके पास से मिले हैं. कुल बनाए गए टिकट की कीमत भी 6 लाख रुपए से ज्यादा है.
जानकारी के अनुसार टिकट के जरिए लंबे समय से टिकट बनाने वालों पर आरपीएफ निगाह रखे हुए थी. ऐसे में सूचना मिलने पर आरपीएफ की टीम ने सवाई माधोपुर जिले के गंगापुर सिटी में बालाजी कंप्यूटर एंड ईमित्र पर दबिश दी. जहां पर जांच में आरपीएफ की टीम को 716 ई-टिकट बनाने का रिकॉर्ड मिला. साथ ही चार ई-टिकट भी बने हुए उनके पास से मिले. इन सब का कीमत 635635 रुपए है. जिनको अलग-अलग लोगों को भारी कमीशन लेकर बेचा भी गया है. यह सभी ई-टिकट 5 पर्सनल यूजर आईडी के जरिए बनाए गए थे. पर्सनल आईडी से दूसरे लोगों के ई- टिकट बनाना प्रतिबंधित है.
पढ़ें-झालावाड़ एसीबी की कार्रवाई, पट्टे जारी करने के एवज में रिश्वत लेते ग्राम विकास अधिकारी सहित 4 गिरफ्तार
इस घपलेबाजी पर कार्रवाई करते हुए कंप्यूटर, प्रिंटर, सीपीयू, डोंगल और 1500 रुपए नगद राशि के साथ एक मोबाइल भी आरपीएफ ने जब्त कर लिया. साथ ही मौके पर मिले गजानंद गुप्ता को भी गिरफ्तार कर लिया है. गजानंद बीते लंबे समय से लोगों से हर ई-टिकट पर 100 से 200 रुपए ज्यादा लेकर बेचान कर रहे थे.