कोटा (इटावा). जिले के सुल्तानपुर क्षेत्र में लॉकडाउन के दौरान लोग घरों में कैद थे और खननी माफियाओं का अवैध खनन का धंदा जारी था. जिसको लेकर वन विभाग की टीम की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही थी. जिसके अंतर्गत बीते डेढ़ माह में वन विभाग सुल्तानपुर रेंज ने 17 से अधिक ट्रैक्टर ट्रॉलियां अवैध खनन कर रेती या पत्थर लाते हुए पकड़ी हैं. साथ ही एक जेसीबी मशीन भी जब्त की है.
ऐसे में आलम यह है कि वन विभाग का पूरा परिसर ही इन जब्त ट्रैक्टर-ट्रॉलियों से भर गया है. सहायक वनपाल देवेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि सहायक वन संरक्षक तरूण मेहरा के नेतृत्व में अवैध खननकर्ताओं पर कार्रवाई की जा रही है. डेढ़ माह में अब तक 17 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त की जा चुकी हैं. उन्होंने बताया कि नदी के किनारों पर भी लगातार गश्त की जा रही है.