कोटा.पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध आतिशबाजी के कारोबार का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने हजारों की संख्या में अवैध विस्फोटक के कार्टन बरामद किए हैं. इनकी कीमत करोड़ों रुपए में आंकी जा रही है. पुलिस इस मामले में कार्रवाई गुमानपुरा में दो जगह, अनंतपुरा, तलवंडी और बोरखेड़ा इलाके में की जा रही है. अवैध कारोबार को लेकर अरविंद अग्रवाल नाम के व्यक्ति को डिटेन किया गया है. हालांकि इसका पार्टनर महेश राठौड़ फरार है.
हाड़ौती के अलावा मध्य प्रदेश में भी कर रहे थे सप्लाई: सीआईडी सीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ठाकुर चंद्रशील कुमार का कहना है कि यह कार्रवाई क्राइम ब्रांच के एडीजी दिनेश एमएन के निर्देशन में हुई है. हमें सूचना थी कि करोड़ों रुपए की अवैध आतिशबाजी का कारोबार चलाया जा रहा है. इनके पास किसी तरह का कोई लाइसेंस नहीं है. ये लोग मध्यप्रदेश के अलावा हाड़ौती के चारों जिलों, टोंक व सवाईमाधोपुर में भेज रहे थे. यह पूरा काम परिवार के मेंबर कर रहे हैं. इन्हीं के परिवार लोगों कारखाने हैं.