राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Poachers arrested: वन्यजीवों के शिकार के इरादे से जयपुर से इटावा पहुंचे शिकारी, हथियार सहित चढ़े पुलिस के हत्थे - Illegal arms seized from poachers arrested in Itawa

जयपुर से इटावा शिकार करने पहुंचे 4 लोगों को इटावा पुलिस ने धर लिया (poachers arrested by Itawa Police) है. इनके स्थानीय 2 सहयोगियों को भी पकड़ा गया है. इनके कब्जे से एक अवैध 12 बोर की बंदूक और 23 जिंदा कारतूस पकड़े गए हैं.

poachers arrested by Itawa Police
इटावा शिकार करने पहुंचे लोगों को इटावा पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Apr 2, 2022, 4:42 PM IST

इटावा (कोटा).कोटा जिले की इटावा थाना पुलिस ने शनिवार को वन्यजीव शिकार की योजना को लेकर अवैध हथियार के साथ 6 लोगों को गिरफ्तार किया. इनमें से 4 लोग शिकार करने के लिए जयपुर से इटावा पहुंचे थे.

इटावा एसएचओ रामबिलास मीणा ने बताया कि कोटा ग्रामीण एसपी कावेंद्र सागर व एएसपी सीताराम प्रजापति, डीएसपी राजेश मलिक के सुपरविजन में कार्रवाई करते हुए शिकार की योजना को लेकर जयपुर से इटावा पहुंचे 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही इन शिकारियों के सहयोगी स्थानीय मोग्या जाति के 2 लोगों को भी पकड़ा है, जिनके इशारे पर यह लोग जयपुर से इटावा क्षेत्र में वन्यजीवों का शिकार करने पहुंचे थे. इनसे एक अवैध 12 बोर की बंदूक और 23 जिंदा कारतूस बरामद किए गए (Illegal arms seized from poachers arrested in Itawa) हैं.

पढ़ें:बीकानेर में फिर हिरन शिकार का मामला सामने आया, फोटो और वीडियो वायरल

शिकार की योजना से आए लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इनमें लखन मोग्या, गोरधन मोग्या, जुबेर खान, रिजवान खान, मोहम्मद इमरान, व सुमेर सिद्दकी को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से 1 बारह बोर बंदूक, 23 कारतूस व एक मेजर जीप बरामद की गई है. वहीं एक अन्य कार्रवाई में रमेश मोग्या को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से 1 बंदूक व एक मोटरसाइकिल बरामद की है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार यह लोग खरगोश, मछली, तीतर का मांस खाने के शौकीन थे और मोग्या जाति के लोगों के कहने पर जीप में सवार होकर इटावा क्षेत्र में शिकार करने पहुंचे थे. हालांकि शिकार से पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details