इटावा (कोटा).कोटा जिले की इटावा थाना पुलिस ने शनिवार को वन्यजीव शिकार की योजना को लेकर अवैध हथियार के साथ 6 लोगों को गिरफ्तार किया. इनमें से 4 लोग शिकार करने के लिए जयपुर से इटावा पहुंचे थे.
इटावा एसएचओ रामबिलास मीणा ने बताया कि कोटा ग्रामीण एसपी कावेंद्र सागर व एएसपी सीताराम प्रजापति, डीएसपी राजेश मलिक के सुपरविजन में कार्रवाई करते हुए शिकार की योजना को लेकर जयपुर से इटावा पहुंचे 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही इन शिकारियों के सहयोगी स्थानीय मोग्या जाति के 2 लोगों को भी पकड़ा है, जिनके इशारे पर यह लोग जयपुर से इटावा क्षेत्र में वन्यजीवों का शिकार करने पहुंचे थे. इनसे एक अवैध 12 बोर की बंदूक और 23 जिंदा कारतूस बरामद किए गए (Illegal arms seized from poachers arrested in Itawa) हैं.