कोटा. शहर में सोमवार को एक कोचिंग स्टूडेंट के सुसाइड करने का मामला सामने (Kota Student Suicide) आया है. वह कोटा में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में प्रवेश की तैयारी में कर रहा था. स्टूडेंट यूपी के शाहजंहापुर के कांट पश्चिमी पट्टी का निवासी था. बीते साल से वह कोटा में रह कर पढ़ाई रहा था. महावीर नगर थाना के सब इंस्पेक्टर अवधेश कुमार सिंह के अनुसार, महावीर नगर तृतीय में 4 जी 20 मकान में किराए पर रहने वाले छात्र अली रजा पुत्र नसीम ने आत्महत्या कर लिया.
नहीं मिला सुसाइड नोट: अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि बीते साल जुलाई में अली रजा कोटा आया था और उसने कोचिंग में एडमिशन लिया था. यहां आईआईटी एंट्रेंस की तैयारी कर रहा था. यह उसका दूसरा साल है. स्टूडेंट्स के रूम में किसी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि पढ़ाई के तनाव में उसने सुसाइड कर लिया. फिलहाल, शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है और मृतक छात्र के परिजनों को सूचना दे दी गई है.