राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

IIIT Campus in Kota : पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे ट्रिपल आईटी कोटा के 3 स्टार ग्रीहा रेटिंग कैंपस का लोकार्पण, 2 अक्टूबर को सांवलियाजी से वर्चुअल होगा कार्यक्रम

IIIT Campus in Kota, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अक्टूबर को ट्रिपल आईटी कोटा के 3 स्टार ग्रीहा रेटिंग कैंपस का लोकार्पण करेंगे. कार्यक्रम चित्तौड़गढ़ जिले के सांवलियाजी से आयोजित होगा. यहां जानिए इस कैंपस की खासियत.

IIT in Kota
PM Modi Rajasthan Visit

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 1, 2023, 7:28 AM IST

प्रो. एके व्यास

कोटा.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अक्टूबर को इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ इनफर्मेशन टेक्नोलॉजी कोटा (ट्रिपल आईटी कोटा) का लोकार्पण करेंगे. दोपहर 2:00 बजे यह आयोजन वर्चुअल मोड पर होगा. प्रधानमंत्री मोदी इस दिन चित्तौड़गढ़ जिले के मंडफिया सांवलियाजी में पहुंचेंगे. वहां से ही वह अन्य कई सौगातों के साथ ट्रिपल आईटी कोटा का भी लोकार्पण करेंगे. यह जानकारी ट्रिपल आईटी कोटा के कोऑर्डिनेटर प्रो. एके व्यास ने दी है.

इसके साथ ही ट्रिपल आईटी कोटा कैंपस में भी एक समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें बड़ी एलइडी स्क्रीन लगाकर पीएम मोदी के जरिए किए जाने वाले उद्घाटन को स्टूडेंट और फैकल्टी स्टाफ को दिखाया जाएगा. इसमें उन्होंने कई अतिथियों को भी आमंत्रित किया है. प्रो. व्यास के मुताबिक यह बिल्डिंग इस साल शुरुआत में बनकर तैयार हो गई थी, इसके साथ ही जून जुलाई में यहां पर बने हुए हॉस्टल्स भी बनकर तैयार हो गए थे.

पढ़ें :SPECIAL : 10 साल बाद कोटा को मिला IIIT का कैंपस, ग्रीन कॉन्सेप्ट पर बेस्ड 3 स्टार ग्रीहा रेटिंग है बिल्डिंग

स्टाफ क्वार्टर्स का काम अंतिम चरण में है. आने वाले दिनों में वह भी तैयार हो जाएंगे. दूसरी तरफ, ट्रिपल आईटी बीते 10 सालों से जयपुर में एमएनआईटी कैंपस में संचालित हो रही थी, जिसे अगस्त में कोटा शिफ्ट कर दिया गया था. वहां से फैकल्टी स्टाफ और स्टूडेंट यहां पर आ गए थे. सेकंड और थर्ड ईयर के विद्यार्थियों की क्लासेस 11 अगस्त से शुरू हो गई थी, जबकि नया बैच फर्स्ट ईयर का 20 अगस्त के पास पास आया था, जिनकी क्लासेस भी अगस्त महीने में ही शुरू कर दी गई थी. ऐसे में इस कैंपस का पूरा उपयोग ट्रिपल आईटी कोटा प्रबंधन स्टूडेंट की पढ़ाई के लिए कर रहा है, लेकिन इसका लोकार्पण नहीं हुआ था. इसलिए यह आयोजन करवाया जा रहा है.

3 स्टार ग्रीहा रेटिंग वाला है ट्रिपल आईटी का कैम्पस : ग्रीन बिल्डिंग कॉन्सेप्ट पर ट्रिपल आईटी का पूरा भवन बनाया गया है. इसके अलावा बॉयज, गर्ल्स हॉस्टल और स्टाफ क्वार्टर्स भी यहां पर बनाए गए हैं. एडमिनिस्ट्रेशन कम एकेडमिक ब्लॉक का निर्माण भी यहां पर करवाया गया है, जिसमें कंप्यूटर लैब से लेकर लेक्चर थियेटर और विद्यार्थियों के पढ़ने के लिए जरूरी सभी संसाधन जुटाए गए हैं. इसके अलावा एक ऑडिटोरियम भी यहां पर बनाए हैं. यह बिल्डिंग भी पूरी खास है. इससे 3 स्टार ग्रीहा रेटिंग मिली है, यानी कि यह पूरी ग्रीन कांसेप्ट पर बनी है. इसमें ईंधन की कम खपत होगी, साथ ही पर्यावरण मानकों से यह बिल्डिंग काफी अनुकूल है. इसमें भीषण गर्मी के दौरान भी ठंडक रहेगी.

106 करोड़ रुपए से बनी है बिल्डिंग : केंद्रीय सार्वजनिक निर्माण विभाग को निर्माण के लिए 106 करोड़ रुपए की स्वीकृति जारी हुई थी, जिसमें पहले फेज में एकेडमिक कम एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक 49.55 करोड़ से बना हैं. दूसरे फेज के तहत 52 करोड़ रुपए की स्वीकृति हुई थी. इसमें बॉयज व गर्ल्स हॉस्टल, मैस, डायरेक्टर रेजिडेंस, टाइप-3 और टाइप-4 क्वाटर्स भी बनी है. गर्ल्स हॉस्टल की क्षमता 144 और बॉयज हॉस्टल की 760 है. एडमिनिस्ट्रेटिव कम एकेडमिक ब्लॉक पूरी तरह से सेंट्रलाइज्ड एसी है. पानी की कमी होने के चलते यहां पर एयर चिलर्स सेंट्रलाइज्ड एसी के लिए लगाए गए हैं, ताकि पानी की बचत भी हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details