राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा: पत्नी की कुल्हाड़ी से वार कर निर्मम हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार - कोटा में हत्या

कोटा के इटावा कस्बे में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर कुल्हाड़ी से वार कर उसकी हत्या कर दी. आरोपी पति अपनी पत्नी पर शक करता था और आए दिन उसके साथ मारपीट और झगड़ा करता था. वहीं पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है.

Husband Kills Wife, कोटा न्यूज
पत्नी की कुल्हाड़ी से वार कर निर्मम हत्या

By

Published : Jan 21, 2020, 8:45 PM IST

कोटा.जिले के इटावा नगर में मंगलवार को एक व्यक्ति ने कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर अपनी पत्नी की निर्मम हत्या कर दी. हत्या करने के बाद आरोपी पति ने मौके से भागने का प्रयास किया. जिसे ग्रामीणों की भीड़ ने मौके पर पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है.

पत्नी की कुल्हाड़ी से वार कर निर्मम हत्या

जानकारी के अनुसार इटावा कस्बा निवासी चंद्रभान पारेता आए दिन पत्नी से झगड़ा और मारपीट करता था. वह पत्नी पर शक करता था. जबकि उसकी पत्नी आशा दो निजी स्कूलों में पढ़ाकर घर का गुजारा चला रही थी. वहीं आरोपी पति बेरोजगार था. मंगलवार को भी आरोपी ने आशा से झगड़ा किया और कुल्हाड़ी से उस पर हमला कर उसकी हत्या कर दी.

पढ़ें- दुष्कर्म और लूट के मामले में फरार दो अपराधी गिरफ्तार, पुलिस ने गुड़गांव से धर दबोचा

वारदात के दौरान मृतका के तीनों बच्चे स्कूल गए हुए थे. वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. वहीं मृतका का शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details