कोटा.शहर में बेटी पैदा होने पर पत्नी को जलाकर मारने के प्रयास का मामला सामने आया है. इस मामले में विज्ञान नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पत्नी की शिकायत पर पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और इसकी जांच पड़ताल भी शुरू कर दी है. वहीं पत्नी को गंभीर अवस्था में एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया है. जहां पर उसका उपचार जारी है.
बेटी पैदा होने पर पति ने पत्नी को जलाया, हालत गंभीर मामले के अनुसार शबनम उर्फ गुड्डू विज्ञाननगर थाना इलाके के छत्रपुरा तालाब के नजदीक अपने पति अब्दुल हमीद के साथ किराए के मकान में रहती है. उसने विज्ञान नगर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है कि उसने 1 साल पहले बेटी को जन्म दिया था, जिसके बाद से ही उसका पति अब्दुल हमीद काफी नाराज रहता था. अब्दुल हमीद शराब पीकर उसके साथ लड़ाई झगड़े करता है.
इस मामले में हम ही उसने शनिवार को मिट्टी का तेल डालकर शबनम को जलाने का प्रयास किया. हालांकि आस-पड़ोस के लोग आ जाने के चलते उसे बचा लिया और एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया है. वही उसका पति फिलहाल फरार ही है.
पढ़ें- अलवर: फौज में नौकरी का झांसा देकर ठगी का आरोपी गिरफ्तार
विज्ञाननगर थानाधिकारी अमर सिंह राठौड़ का कहना है कि घटना की सूचना मिलने पर पीड़िता गुड्डू उर्फ शबनम के पर्चा बयान अस्पताल में लिए थे. उसके बाद पुलिस ने अब्दुल हमीद के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया है और पड़ताल जारी है. सीआई राठौड़ का कहना है कि पीड़िता के 1 साल की बेटी है और पारिवारिक कारणों से भी उनके बीच कहासुनी होती थी.