राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने ज्वाइन की भाजपा, पार्षद बोले- मंत्री धारीवाल के तिरस्कार से थे परेशान - सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी ज्वाइन की

विधानसभा चुनाव से पहले सियासी दलों के नाराज कार्यकर्ता प्रत्याशियों की धड़कनें तेज कर उन्हें मुश्किल में डाल रहे हैं. ताजा वाकया कोटा में देखने को मिला, जहां कांग्रेस से नाराज सैकड़ों कार्यकर्तओं ने गुरुवार को बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली.

Rajasthan assembly Election 2023
कांग्रेस के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने ज्वाइन की भाजपा

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 16, 2023, 10:05 PM IST

कोटा. राजस्थान विधानसभा चुनाव की तारीख ज्यों-ज्यों नजदीक आती जा रही है, सियासी उठापटक और तेज होती जा रही है. दोनों प्रमुख सियासी दलों के नाराज नेता अपनी पार्टियों को गुडबाय बोल कर दूसरी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं. ताजा घटनाक्रम कोटा में हुआ, जहां कोटा उत्तर और कोटा दक्षिण के नाराज कांग्रेस कार्यकर्तओं ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की.

गुरुवार को कोटा कांग्रेस के दो गुटों के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया. इनमें एक कोटा दक्षिण और दूसरा कोटा उत्तर इलाके का कांग्रेस से नाराज नेताओं का गुट है. बीजेपी में शामिल होने वालों में ज्यादातर कार्यकर्ता पंकज मेहता के समर्थक बताए जा रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के समर्थक पार्षद शीतल प्रकाश मीणा ने भी अपने समर्थकों के साथ बीजेपी का दामन थाम लिया.

पढ़ें:कांग्रेस से निष्कासन के बाद खिलाड़ी लाल बैरवा बोले- अब भी उनके दिल में बसी कांग्रेस

मंत्री धारीवाल के रवैए से नाराजगी: कोटा उत्तम नगर निगम से वार्ड नंबर 10 के पार्षद श्याम मीणा अपने कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच और प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल ने कांग्रेस से आए नाराज नेताओं को बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करवाई. कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया. श्याम मीणा का कहना है कि वह मंत्री शांति धारीवाल के रवैए से नाराज हैं. उन्होंने धारीवाल पर आरोप लगाया कि उनसे मिलने के लिए कई घंटे तक बंगले के बाहर खड़ा रहना पड़ता है. श्याम मीणा ने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा करने के लिए भी मंत्री तैयार नहीं होते हैं.

उनके लिए दिन-रात मेहनत करने के बावजूद भी कार्यकर्ताओं को तिरस्कार मिलता है. बीजेपी में शामिल हुए कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कहा कि अब पूरी तरह से भाजपा को जीताने के लिए हम काम करेंगे. इसी तरह से कोटा दक्षिण के ललित चित्तौड़ा, जगदीश शर्मा, सुनील वैष्णव, दुष्यंत सिंह व शुभम शर्मा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाजपा ज्वाइन की. कोटा दक्षिण से प्रत्याशी संदीप शर्मा के चुनाव कार्यालय पहुंचे इन लोगों को पंकज मेहता और हरिकृष्ण बिरला ने उन्हें सदस्यता ग्रहण करवाई है. वहीं, इसी तरह से रंगपुर की प्रताप कॉलोनी स्थित मिल वाले बाबा दरगाह के सदर शाहिद खान सहित अल्पसंख्यक समुदाय के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी छोड़ भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है. इन्हें भी प्रहलाद गुंजल ने सदस्यता दिलाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details