राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

House Wall Collapse in Kota : अचानक ढही मकान की दीवार, बुजुर्ग की मौके पर मौत...बेटा और पोता घायल - House Wall Collapse in Kota

कोटा के इटावा में मकान की दीवार गिरने से एक व्यक्ति की मौत (House Wall Collapse in Kota) हो गई. जबकि 2 अन्य घायल हो गए हैं. वहीं घटना की सूचना के बाद इटावा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची है और मृतक के शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.

House Wall Collapse in Kota
House Wall Collapse in Kota

By

Published : Dec 30, 2021, 3:53 PM IST

इटावा (कोटा). इटावा थाना क्षेत्र के गिरधरपुरा गांव के में गुरुवार को कच्चे मकान की दीवार ढह गई (House Wall Collapse in Kota). इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. जबकि 2 गंभीर घायल हो गए.

खाना खाते समय गिरी दीवार :इटावा थाना क्षेत्र के गिरधरपुरा गांव में जब बाढ़ आई थी तो पूरा गांव बाढ़ से प्रभावित हुआ था. उस बाढ़ से मकानों की कच्ची दीवारें भी जर्जर हो गई थी. उन्हीं मकानों में जैसे-तैसे रहकर यह परिवार अपना गुजारा कर रहा था. गुरुवार को जब यह लोग खाना खा रहे थे, तभी अचानक उस मकान की दीवार इनके ऊपर आ गिरी. जिससे दादा और पोता और एक अन्य व्यक्ति सहित तीन जने गंभीर घायल हो गए.

इटावा में दीवार ढही

यह भी पढ़ें - Thief Caught In Dholpur: चोरी करने के घुसे युवक को कॉलॉनी वालों ने पीट-पीट कर किया बेहोश

1 परिवार की 3 पीढियां हुई प्रभावित :हादसे ने परिवार को पूरा हिला कर रख दिया है. परिवार की 3 पीढियां इसमें प्रभावित हुई है. जहां एक ओर पिता की मौत हो गई, वहीं पुत्र घायल हो गया और घायल पुत्र के बेटे अनिल को भी चोट आई है. घायलों को 108 एंबुलेंस से इटावा लाया गया है. प्राथमिक उपचार के बाद 1 घायल महावीर को कोटा रेफर किया है. अनिल नाम के 12 वर्षीय बालक का इटावा अस्पताल में उपचार जारी है. वहीं 60 वर्षीय बुजुर्ग भेरू लाल मीणा ने इटावा अस्पताल में दम तोड़ दिया है.

यह भी पढ़ें - Ajmer High Security Jail में मिला मोबाइल...चार्जर और डाटा केबल भी बरामद

वहीं घटना (Accident due to collapse of kutcha house wall) की सूचना के बाद इटावा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची है और मृतक के शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details