कोटा.14 सितंबर यानि शनिवार को हिंदी दिवस है. भारत में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषाओं में हिंदी पहले नंबर पर हैं. वहीं 2011 की जनगणना के आधार पर भारतीय आंकड़ों के अनुसार हिंदी को मातृभाषा के रूप में बताने वाले लोगों की संख्या में बढ़ोतरी हो गई है. लेकिन अब आम बोलचाल की भाषा में अंग्रेजी के कुछ शब्द घुलमिल गए हैं. जिनके अंग्रेजी शब्द तो लोगों को याद है, लेकिन हिंदी के शब्द लोग भी भूल ही चुके हैं.
कोटा के राजकीय विधि महाविद्यालय में हमने कुछ छात्रों से बात की और उनसे जाना कि वे अंग्रेजी के ऐसे शब्द जो हमारी हिंदी में घुल मिल गए हैं और उन शब्दों ने ही हिंदी को हिंग्लिश बना दिया है. उनको हिंदी में भेज समझते हैं या नहीं, लेकिन स्टूडेंट को इसमें कठिनाई हुई और वह अधिकांश अंग्रेजी शब्दों का हिंदी अनुवाद नहीं बता सके. छात्रों ने सवाल सुनते ही कहा सॉरी सर हमें नहीं पता. ऐसे शब्दों को अंग्रेजी में तो हम समझते हैं. उनका हिंदी शब्द बताने पर भी वे अंग्रेजी शब्द नहीं बता पाए.