राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा : हाई वोल्टेज करंट से जले लाखों के बिजली उपकरण, बिजली विभाग के खिलाफ आक्रोश - हाई वोल्टेज करंट

कोटा में किशोरपुरा स्थित एक कॉलोनी में हाई वॉल्टेज करंट लगने से घरों में लगे बिजली उपकरण जल गए हैं. जिसको लेकर स्थानीय रहवासियों ने काफी आक्रोश जताया है.

कोटा न्यूज, राजस्थान न्यूज, kota news. rajasthan news
बिजली विभाग के प्रति लोगों में आक्रोश

By

Published : Sep 16, 2020, 7:09 PM IST

कोटा.जिले केकिशोरपुरा स्थित आरपीएस कॉलोनी में बुधवार को अचानक बिजली के खंभे से हाई वोल्टेज घरों में पहुंचने से घरों में लगे बिजली उपकरण जल गए. जिसके बाद लोगों में दहशत का माहौल हो गया है. मामला किशोरपुरा थाना इलाके के एक कॉलोनी का है जहां पर बिजली के इस फॉल्ट से करीब डेढ़ दर्जन से अधिक मकानों में फ्रिज, कूलर, पंखे, एलईडी सहित अन्य उपकरण जलकर खराब हो गए हैं.

बिजली विभाग के प्रति लोगों में आक्रोश

स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ जताया आक्रोश...

बता दें कि इस पूरे मामले की सूचना बिजली को दी गई थी, इसके बावजूद समय पर बिजली विभाग के कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचे. जिसके कारण स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ आक्रोश जताया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि बिजली विभाग की हठधर्मिता के कारण ज्यादा बिलों की समस्या पहले से आ रही है. वहीं, बुधवार को हुए बिजली के फॉल्ट से कई उपकरण जलकर खराब हो गए हैं, लेकिन बिजली विभाग के कर्मचारी अधिकारी इसकी जिम्मेदारी लेने से बच रहे हैं. जानकारी के मुताबिक आरपीएससी कॉलोनी में सभी लोग सामान्य सरकारी कर्मचारी बताए जा रहे हैं.

पढ़ें:BJP के सेवा सप्ताह का तीसरा दिन, SC-ST मोर्चा ने दिव्यांगों को वितरित किए कृतिम उपकरण

चंबल नदी हादसा: BJP की मांग, 'पीड़ित परिवारों की आर्थिक और सामाजिक मदद करे सरकार'...

कोटा जिले से होकर गुजरने वाली चंबल नदी में नाव पलटने के हादसे पर बीजेपी नेताओं ने अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए प्रदेश सरकार से ऐसी दुर्घटनाएं रोकने के लिए कार्य योजना बनाने का आग्रह किया है. साथ ही पीड़ित परिवार को आर्थिक और सामाजिक सहायता प्रदान करने की भी मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details