कोटा.जिले केकिशोरपुरा स्थित आरपीएस कॉलोनी में बुधवार को अचानक बिजली के खंभे से हाई वोल्टेज घरों में पहुंचने से घरों में लगे बिजली उपकरण जल गए. जिसके बाद लोगों में दहशत का माहौल हो गया है. मामला किशोरपुरा थाना इलाके के एक कॉलोनी का है जहां पर बिजली के इस फॉल्ट से करीब डेढ़ दर्जन से अधिक मकानों में फ्रिज, कूलर, पंखे, एलईडी सहित अन्य उपकरण जलकर खराब हो गए हैं.
स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ जताया आक्रोश...
बता दें कि इस पूरे मामले की सूचना बिजली को दी गई थी, इसके बावजूद समय पर बिजली विभाग के कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचे. जिसके कारण स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ आक्रोश जताया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि बिजली विभाग की हठधर्मिता के कारण ज्यादा बिलों की समस्या पहले से आ रही है. वहीं, बुधवार को हुए बिजली के फॉल्ट से कई उपकरण जलकर खराब हो गए हैं, लेकिन बिजली विभाग के कर्मचारी अधिकारी इसकी जिम्मेदारी लेने से बच रहे हैं. जानकारी के मुताबिक आरपीएससी कॉलोनी में सभी लोग सामान्य सरकारी कर्मचारी बताए जा रहे हैं.