सांगोद (कोटा).बीते 8 दिन से सांगोद में उपखंड कार्यालय के बाहर 5 सफाई कर्मचारी भूख हड़ताल पर बैठे हुए थे. मंगलवार को हड़ताल कर रहे एक कर्मचारी की तबियत खराब हो गई, जिस पर सांगोद एसएचओ की तहरीर पर राजकीय काशीपुरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी रामचंद्र पारेता चिकित्साकर्मियों के साथ हड़ताल स्थल पहुंचे और हड़ताल कर रहे कर्मचारी की जांच की.
जांच में भूख हड़ताल के कारण एक कर्मचारी में आई कमजोरी के कारण उसको ग्लूकोज की ड्रिप चढ़ाई गई. साथ ही चिकित्सक द्वारा कर्मचारियों को स्वस्थ रहने के लिए खाना खाने सलाह दी गई थी. लेकिन देर शाम तक कर्मचारी द्वारा खाना न खाने के कारण तबियत और बिगड़ गई. साथ ही अन्य एक कर्मचारी की तबियत भी शाम होते-होते बिगड़ गई, जिस पर चिकित्सा प्रभारी रामचंद्र पारेता द्वारा दोनों कर्मियों को कोटा रेफर किया गया.