सांगोद (कोटा). सांगोद में पिछले दिनों एक निजी बैंक के कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद कोटा से पहुंची चिकित्सा विभाग की टीम ने सांगोद में संचालित अन्य बैंकों के भी कर्मचारियों की जांच की और कोरोना सैंपल लिए. इस दौरान टीम ने सभी कर्मचारियों को रिपोर्ट आने तक पूरी सतर्कता और सावधानी बरतने की हिदायत दी.
जानकारी के अनुसार सांगोद में संचालित निजी बैंक के तीन कर्मचारियों में पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई थी. तीनों बैंक कर्मचारियों का पैसों की लेन-देन के लिए अन्य बैंकों में भी आना-जाना था. ऐसे में एहतियात के तौर पर विभाग ने अन्य बैंकों के कर्मचारियों को भी एसबीआई बैंक के पास बुलाकर सभी की जांच की और 34 लोगों के सैंपल लिए.
कोविड 19 की सांगोद ब्लॉक अब तक की समरी
- अब तक होम क्वॉरेंटाइन किए गए कुल व्यक्ति - 3522
- अब तक संदिग्ध व्यक्तियों के कुल (सांगोद + कनवास) सैंपल लिए गए – 1258
- सांगोद में सैंपलिंग – 919 2.
- कनवास में सैंपलिंग – 339
- अब तक कुल पॉजिटिव केसेज की संख्या – 54
- अब तक कुल नेगेटिव केसेज की संख्या – 1179
- पेंडिंग रिपोर्ट – 54
- कुल पॉजिटिव मृत रोगी – 3
- अन्य राज्यों से आए प्रवासी व्यक्ति जिन्हें होम क्वॉरेंटाइन किया गया – 950
- राज्य के अन्य जिलों से आए प्रवासी व्यक्ति जिन्हें होम क्वारेंटाइन किया गया – 2572
- अब तक कोटा जिले के अन्य स्थानों से आए व्यक्ति - 1283
- होम क्वॉरेंटाइन में 14 दिवस पूर्ण होने वाले व्यक्ति – 2842