सांगोद (कोटा). स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 की तैयारियों को लेकर नगर पालिका भवन में स्वास्थ्य और स्वच्छता समिति की बैठक बुलाई गई. बैठक की अध्यक्षता स्वच्छता समिति अध्यक्ष ओम सोनी ने की. बता दें कि सांगोद नगर पालिका क्षेत्र में स्वच्छता सर्वेक्षण 2020, 4 जनवरी सें शुरु हो चुका है. ऐसे में इस बार सांगोद नगर पालिका भी इसमें भाग लेने जा रहा है.
सांगोद नगर पालिका क्षेत्र के 1 से 25 वार्डो की सफाई व्यवस्था दुरूस्थ हो इसकी तैयारी को लेकर नगर पालिका सफाई निरीक्षक और जमादारों को पाबन्ध किया गया. बैठक में स्वच्छता समिति सदस्य निशा सोनी, जिन्नत बानो, पूजा जेलिया, रईसा बेगम ने भी स्वच्छता अभियान को गति देने के लिए कई सुझाव दिए.
पढ़ेंःजयपुर: सिटीजन फीडबैक बढ़ाने के लिए नगर निगम ने दिया 30 लाख रुपये का ऑफर
इस बैठक में सदस्यों को जानकारी दी गई कि नगर पालिका क्षेत्र के मुख्य मार्गों और मोहल्लों में 11 से 12 बजे तक कचरे के ढ़ेर पड़े रहते है, उनको समय पर उठाया नहीं जाता है, जिससे सफाई अभियान असफल सा नजर आ रहा है. जबकि स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 प्राररम्भ हो चुका है. ऐसे में प्रत्येक सफाई कर्मचारी की जवाबदेही बनती है कि वह अपने-अपने क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को सुनिश्चित करे.